गोड्डा: पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के सुगाबाथान मैदान में सोमवार को आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी सह नेता विधायक दल प्रदीप यादव की नामांकन सभा में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की.
लुटेरों और व्यापारियों से सावधान रहें
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वे लुटेरों और व्यापारियों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि वे पैसों से वोट खरीदने आएंगे, लेकिन बिकना नहीं है. अगर एक बार बिक गए तो सब कुछ बिक जाएगा.
झूठे मामले में मुझे भेजा था जेल
उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार ने झूठे मामले में उन्हें जेल भेज दिया था, लेकिन आखिर कब तक जेल में रख पाते.उन्हें बाहर आना ही था, सो आ गए.
सीएम ने की प्रदीप यादव की तारीफ
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि ये अनुभवी नेता हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ही तरह व्यापारियों और लुटेरों से लड़ने के कारण इन्हें भी जेल जाना पड़ा था. इसलिए पोड़ैयाहाट की जनता इन्हें वोट देकर फिर से जीत दिलाएं और एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनाएं.
मेरे प्रस्तावक की हो गई थी चोरीः हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन ने ये लुटेरी सरकार ऐसी है कि बीती रात उनके प्रस्तावक मंडल मुर्मू को चुरा ले गई थी. जिसके बाद उन्हें ढूंढ कर पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया गया. सीएम हेमंत ने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी गुजरात में भी कांग्रेस के प्रस्तावक की चोरी कर ली गई थी. उन्होंने कहा कि कुछ भी कर लो मेरा कुछ नहीं घटेगा, बल्कि इससे मेरा बढ़ेगा ही. सीएम हेमंत सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में फिर उनकी सरकार बन रही है.
बंटाने वाली ताकतों के बहकावे में न आएंः प्रदीप
वहीं सभा को पोड़ैयाहाट विधानसभा से प्रत्याशी प्रदीप यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो लगातार एक नेता और क्षेत्र का बेटा बनकर लोगों की सेवा की है और उन्हें आशीर्वाद मिलता रहा है. उन्हें क्षेत्र की जनता के लिए जेल भी जाना पड़ा, लेकिन उन्हें झुकना गवारा नहीं हुआ.
प्रदीप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में भाजपा लोगों को बांटने काम कर रही है. हम आपसी भाईचारे की बात करते हैं. ऐसे में समाज को बांटने वाली ताकतों के बहकावे में नहीं आना है. उन्होंने मौजूद लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: मंईयां सम्मान योजना के कारण सास-बहू में हो रहा झगड़ा- भाजपा प्रत्याशी