कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोडरमा विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन 25 अक्टूबर तक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. जिसके बाद 28 अक्टूबर को हुए स्कूटनी में तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद 30 अक्टूबर तक और तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
19 उम्मीदवारों में से 3 का नामांकन रद्द और तीन ने नामांकन वापस के बाद अब 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कोडरमा विधानसभा सीट से सभी 13 उम्मीदवार को रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. ये सभी 13 प्रत्याशी अपना चुनाव चिन्ह लेकर वोटरों के पास जाकर वोट मांग सकते हैं. इन 13 प्रत्याशियों के बीच 13 नवंबर को चुनावी दंगल होना है.
कोडरमा विधानसभा सीट से नामांकन दर्ज करने वालों में से महेंद्र यादव, इसवरी राणा और गोपाल यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 उम्मीदवार कोडरमा विधानसभा के लिए मैदान में हैं. जिसको लेकर प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद सभी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. इसके साथ ही चुनाव को लेकर दिशा निर्देश से भी अवगत कराया गया है.
झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव 13 नवंबर को होना है, जिसको लेकर चुनाव प्रचार शुरु हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.