ETV Bharat / state

गिरिडीह की छह विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान, 20 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. गिरिडीह में एक ही दिन सभी छह विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी.

Jharkhand Assembly Election
जानकारी देते गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 9:38 PM IST

गिरिडीहः जिले की सभी छह विधानसभा क्रमशः धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी सीट पर एक ही दिन 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा. यहां छह विधानसभा के 20 लाख, 54 हजार, 303 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

22 अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

22 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. 29 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जबकि 30 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 01 नवंब निर्धारित की गई है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी है. डीसी ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

जानकारी देते गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बगोदर में सबसे अधिक मतदाता

गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस बार के चुनाव को लेकर मतदाता सूची बन चुकी है. धनवार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 370226 है. धनवार में 190639 पुरुष, 179586 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसी तरह बगोदर में कुल मतदाता 386603 हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 197227, महिला मतदाता 189375 और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या एक है.

वहीं जमुआ में कुल मतदाता की संख्या 358488 है. इनमें पुरुष मतदाता 185302, महिला मतदाता 173184 और थर्ड जेंडर मतदाता दो हैं. वहीं गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 319358 है. इनमें पुरुष 164719, महिला 154637 और दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

वहीं गिरिडीह में 304170 मतदाता हैं. इनमें पुरुष की संख्या 153523, महिला 150646 और थर्ड जेंडर मतदाता एक है. वहीं डुमरी में कुल मतदाता 315458 है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 160930, महिला 154525 और थर्ड जेंडर मतदाता तीन हैं.

मतदान के लिए बनाए गए कुल 2393 बूथ

डीसी ने बताया कि छह विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए कुल 2393 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें धनवार में बूथों की संख्या 424, बगोदर में 454, जमुआ में 400, गांडेय में 375, गिरिडीह में 367 तो डुमरी में 373 बूथ बनाए गए हैं.

निर्वाची और सहायक निर्वाची नियुक्त

डीसी ने बताया कि धनवार विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी खोरी महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी गावां, तिसरी और धनवार के सीओ रहेंगे. इसी तरह बगोदर के निर्वाची पदाधिकारी बगोदर-सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर बिरनी, सरिया और बगोदर के सीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं जमुआ विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गिरिडीह रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी जमुआ के सीओ - बीडीओ तथा देवरी के सीओ रहेंगे. वहीं गांडेय विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी गांडेय एवं बेंगाबाद के सीओ के साथ-साथ गांडेय के बीडीओ रहेंगे.

वहीं गिरिडीह विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह-पीरटांड के सीओ तथा गिरिडीह के बीडीओ रहेंगे. वहीं डुमरी विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी डुमरी और नावाडीह के अंचलाधिकारी के संग डुमरी के बीडीओ रहेंगे.

बॉर्डर में बढ़ाई गई चौकसीः एसपी

वहीं गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी बार्डर इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अन्य कदम भी उठाए गए हैं. शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

सभी जिलों के उपायुक्तों ने की प्रेस वार्ता

धनबाद में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा. हजारीबाग में पड़ने वाले चार विधानसभा बरकट्ठा, बरही, मांडू और हजारीबाग में दो चरणों में मतदान संपन्न होगा. बरकट्ठा, बरही और सदर हजारीबाग में 13 नवंबर और मांडू में 20 नवंबर को मतदान होना है. 20 नवंबर को दुमका में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. संथाल प्रमंडल के पाकुड़ में दूसरे तरण 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. कोडरमा विधानसभा के लिए पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से डीसी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

पलामू की पांच विधानसभा क्षेत्र पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद सभी सीटों के लिए पहले चरण 13 नवंबर को ही मतदान कराए जाएंगे. दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा घोषणा करने के बाद रांची में निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस वार्ता के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों में प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों की जानकारी मीडियाकर्मियों के साथ साझा. इस दौरान जिला एसपी के द्वारा भी सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी भी दी गयी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में चुनावी डुगडुगी का शोरः जानिए, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का बीजेपी ने किया स्वागत, जानिए किसने क्या कहा

झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या हेमंत सरकार पर एंटी इनकम्बेंसी डाल सकती है असर, क्या चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

गिरिडीहः जिले की सभी छह विधानसभा क्रमशः धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी सीट पर एक ही दिन 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा. यहां छह विधानसभा के 20 लाख, 54 हजार, 303 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

22 अक्तूबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

22 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. 29 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जबकि 30 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 01 नवंब निर्धारित की गई है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी है. डीसी ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

जानकारी देते गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बगोदर में सबसे अधिक मतदाता

गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस बार के चुनाव को लेकर मतदाता सूची बन चुकी है. धनवार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 370226 है. धनवार में 190639 पुरुष, 179586 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसी तरह बगोदर में कुल मतदाता 386603 हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 197227, महिला मतदाता 189375 और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या एक है.

वहीं जमुआ में कुल मतदाता की संख्या 358488 है. इनमें पुरुष मतदाता 185302, महिला मतदाता 173184 और थर्ड जेंडर मतदाता दो हैं. वहीं गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 319358 है. इनमें पुरुष 164719, महिला 154637 और दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

वहीं गिरिडीह में 304170 मतदाता हैं. इनमें पुरुष की संख्या 153523, महिला 150646 और थर्ड जेंडर मतदाता एक है. वहीं डुमरी में कुल मतदाता 315458 है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 160930, महिला 154525 और थर्ड जेंडर मतदाता तीन हैं.

मतदान के लिए बनाए गए कुल 2393 बूथ

डीसी ने बताया कि छह विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए कुल 2393 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें धनवार में बूथों की संख्या 424, बगोदर में 454, जमुआ में 400, गांडेय में 375, गिरिडीह में 367 तो डुमरी में 373 बूथ बनाए गए हैं.

निर्वाची और सहायक निर्वाची नियुक्त

डीसी ने बताया कि धनवार विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी खोरी महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी गावां, तिसरी और धनवार के सीओ रहेंगे. इसी तरह बगोदर के निर्वाची पदाधिकारी बगोदर-सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर बिरनी, सरिया और बगोदर के सीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं जमुआ विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गिरिडीह रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी जमुआ के सीओ - बीडीओ तथा देवरी के सीओ रहेंगे. वहीं गांडेय विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी गांडेय एवं बेंगाबाद के सीओ के साथ-साथ गांडेय के बीडीओ रहेंगे.

वहीं गिरिडीह विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह-पीरटांड के सीओ तथा गिरिडीह के बीडीओ रहेंगे. वहीं डुमरी विधानसभा सीट के निर्वाची पदाधिकारी डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी डुमरी और नावाडीह के अंचलाधिकारी के संग डुमरी के बीडीओ रहेंगे.

बॉर्डर में बढ़ाई गई चौकसीः एसपी

वहीं गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी बार्डर इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अन्य कदम भी उठाए गए हैं. शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

सभी जिलों के उपायुक्तों ने की प्रेस वार्ता

धनबाद में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा. हजारीबाग में पड़ने वाले चार विधानसभा बरकट्ठा, बरही, मांडू और हजारीबाग में दो चरणों में मतदान संपन्न होगा. बरकट्ठा, बरही और सदर हजारीबाग में 13 नवंबर और मांडू में 20 नवंबर को मतदान होना है. 20 नवंबर को दुमका में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. संथाल प्रमंडल के पाकुड़ में दूसरे तरण 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. कोडरमा विधानसभा के लिए पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से डीसी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

पलामू की पांच विधानसभा क्षेत्र पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद सभी सीटों के लिए पहले चरण 13 नवंबर को ही मतदान कराए जाएंगे. दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा घोषणा करने के बाद रांची में निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस वार्ता के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों में प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों की जानकारी मीडियाकर्मियों के साथ साझा. इस दौरान जिला एसपी के द्वारा भी सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी भी दी गयी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में चुनावी डुगडुगी का शोरः जानिए, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का बीजेपी ने किया स्वागत, जानिए किसने क्या कहा

झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या हेमंत सरकार पर एंटी इनकम्बेंसी डाल सकती है असर, क्या चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.