ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results: बोकारो में कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बिरंची नारायण को हराया, पहली बार बनीं विधायक - SHWETA SINGH WON FROM BOKARO

बोकारो में कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह ने भाजपा उम्मीदवार बिरंची नारायण को शिकस्त दी है. वहीं, गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो चुनाव जीते हैं.

jharkhand-assembly-election-results-2024-congress-candidate-shweta-singh-won-bokaro-seat
विक्ट्री का साइन दिखातीं कांग्रेस प्रत्याशी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 4:38 PM IST

बोकारो: झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिल रही है. वहीं, परिणाम भाजपा के लिए कुछ खास नहीं रहा. बोकारो विधानसभा क्षेत्र का परिणाम काफी दिलचस्प रहा है. कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता सिंह ने भाजपा उम्मीदवार बिरंची नारायण को शिकस्त दी है.

बोकारो से विजयी प्रत्याशी श्वेता सिंह (ETV BHARAT)

जीत दर्ज करने के बाद श्वेता सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि बोकारो के परिवार के लोगों की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता से जो उन्होंने वादा किया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी. श्वेता सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा. शिक्षा को लेकर भी काम किया जाएगा, जो भी हमारे मेनिफेस्टो में है, उस पर प्राथमिकता से काम करेंगे. यहां के मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगी और पूरी तरह से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा.

गोमिया उम्मीदवार का बयान (ETV BHARAT)

इधर, गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो चुनाव जीत गए हैं. जीत दर्ज करने पर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में था. यह जीत झारखंड की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि बोकारो जिला भाजपा मुक्त हो गया है. सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बयान और खोखले दावे के आधार पर झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही थी. झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया और विकास को चुना है. उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने चुनाव के पहले जीत का आशीर्वाद दिया था और वह फलीभूत हो गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024: चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक जीते, तीसरे नंबर पर रहे अमर बाउरी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: योगेंद्र प्रसाद और बिरंची नारायण ने किया नामांकन, दोनों ओर से जीत के दावे

बोकारो: झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिल रही है. वहीं, परिणाम भाजपा के लिए कुछ खास नहीं रहा. बोकारो विधानसभा क्षेत्र का परिणाम काफी दिलचस्प रहा है. कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता सिंह ने भाजपा उम्मीदवार बिरंची नारायण को शिकस्त दी है.

बोकारो से विजयी प्रत्याशी श्वेता सिंह (ETV BHARAT)

जीत दर्ज करने के बाद श्वेता सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि बोकारो के परिवार के लोगों की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता से जो उन्होंने वादा किया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी. श्वेता सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा. शिक्षा को लेकर भी काम किया जाएगा, जो भी हमारे मेनिफेस्टो में है, उस पर प्राथमिकता से काम करेंगे. यहां के मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगी और पूरी तरह से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा.

गोमिया उम्मीदवार का बयान (ETV BHARAT)

इधर, गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो चुनाव जीत गए हैं. जीत दर्ज करने पर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में था. यह जीत झारखंड की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि बोकारो जिला भाजपा मुक्त हो गया है. सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बयान और खोखले दावे के आधार पर झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही थी. झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया और विकास को चुना है. उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने चुनाव के पहले जीत का आशीर्वाद दिया था और वह फलीभूत हो गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024: चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक जीते, तीसरे नंबर पर रहे अमर बाउरी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: योगेंद्र प्रसाद और बिरंची नारायण ने किया नामांकन, दोनों ओर से जीत के दावे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.