ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी निकला हथियार तस्कर, रांची पुलिस ने दबोचा - ARMS SMUGGLING IN RANCHI

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का एक प्रत्याशी को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस रिपोर्ट में जानिए कैसे हुई इसकी गिरफ्तारी.

ARMS SMUGGLING IN RANCHI
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2024, 8:50 PM IST

रांची: हथियार तस्करी के आरोप में रांची पुलिस ने डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डेविड की निशानदेही पर दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. डेविड झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भी अपनी किस्मत आजमा चुका है.

क्या है पूरा मामला

रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी और उसके आसपास अवैध हथियार की तस्करी करने वाले डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. डेविड और उसका गैंग राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्र में अवैध तरीके से हथियार सप्लाई किया करता था. रांची के रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले डेविड के ऊपर 6 नवंबर को कोतवाली थाना में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इससे पूर्व डेविड के गिरोह के एक अन्य सदस्य मोहम्मद राजन को दो देसी पिस्टल मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में राजन ने ही पुलिस को यह जानकारी दी थी कि डेविड ही उनका मुख्य सरगना है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि मामले में फरार चल रहे डेविड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दे की साल 2024 के विधानसभा चुनाव में डेविड ने हटिया विधानसभा से विधानसभा पहुंचने के लिए अपनी किस्मत भी आजमाई थी.

हथियार तस्कर बन राजन को दबोचा था डीएसपी

रांची के हिंदीपीढ़ी इलाके का रहने वाला राजन अवैध हथियार तस्करी के धंधे में काफी दिनों से लिप्त था. जानकारी मिलने के बाद काफी दिनों तक कोतवाली डीएसपी प्रकाश ने खुद उसकी रेकी की थी. मामले की पुष्टि होने के बाद कोतवाली डीएसपी खुद हथियार तस्कर बनाकर हथियार खरीदने के लिए राजन के पास पहुंचे थे. डीएसपी ने राजन को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. राजन ने अपने कन्फेक्शन में पुलिस को यह बताया था कि हथियार तस्करी गिरोह का मुखिया डेविड है उसके बाद से ही डेविड फरार चल रहा था.

रांची: हथियार तस्करी के आरोप में रांची पुलिस ने डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डेविड की निशानदेही पर दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. डेविड झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भी अपनी किस्मत आजमा चुका है.

क्या है पूरा मामला

रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी और उसके आसपास अवैध हथियार की तस्करी करने वाले डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. डेविड और उसका गैंग राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्र में अवैध तरीके से हथियार सप्लाई किया करता था. रांची के रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले डेविड के ऊपर 6 नवंबर को कोतवाली थाना में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इससे पूर्व डेविड के गिरोह के एक अन्य सदस्य मोहम्मद राजन को दो देसी पिस्टल मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में राजन ने ही पुलिस को यह जानकारी दी थी कि डेविड ही उनका मुख्य सरगना है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि मामले में फरार चल रहे डेविड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दे की साल 2024 के विधानसभा चुनाव में डेविड ने हटिया विधानसभा से विधानसभा पहुंचने के लिए अपनी किस्मत भी आजमाई थी.

हथियार तस्कर बन राजन को दबोचा था डीएसपी

रांची के हिंदीपीढ़ी इलाके का रहने वाला राजन अवैध हथियार तस्करी के धंधे में काफी दिनों से लिप्त था. जानकारी मिलने के बाद काफी दिनों तक कोतवाली डीएसपी प्रकाश ने खुद उसकी रेकी की थी. मामले की पुष्टि होने के बाद कोतवाली डीएसपी खुद हथियार तस्कर बनाकर हथियार खरीदने के लिए राजन के पास पहुंचे थे. डीएसपी ने राजन को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. राजन ने अपने कन्फेक्शन में पुलिस को यह बताया था कि हथियार तस्करी गिरोह का मुखिया डेविड है उसके बाद से ही डेविड फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें:

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, हथियार के साथ दो सदस्य गिरफ्तार

शादी तय होते ही मास्टर को फंसाने की रची साजिश, पुलिस की सूझबूझ से ऐसे बचा निर्दोष!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.