ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी मुस्तैद, कई केंद्रों पर जाकर लिया जायजा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

सिल्ली में एसएसपी ने सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे. उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर जाकर उसका जायजा लिया.

Jharkhand Assembly Election 2024
मतदान केंद्र का दौरा करते चंदन कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 1:38 PM IST

रांची: राजधानी रांची के सिल्ली विधानसभा को लेकर मतदान जारी है. सिल्ली झारखंड विधानसभा का हॉट सीट है. यहां से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित महतो के बीच जबरदस्त टक्कर है. ऐसे में रांची के सीनियर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सिल्ली में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.

हर बूथ का निरीक्षण

झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण में रांची के सिल्ली में भी मतदान चल रहा है. सुबह 7 से शुरू हुई वोटिंग की प्रक्रिया दोपहर के बाद भी शांतिपूर्ण तरीके से चलती रही. सिल्ली चुकी बेहद हॉट सीट है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा खुद ही एक्टिव रहे. अपनी क्यूआरटी टीम के साथ एसएसपी ने सिल्ली के महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे. आम लोगों से एसएसपी ने बातचीत भी की और उनसे यह पूछा कि कोई किसी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव तो नहीं डाल रहा है. बूथों का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी काफी देर तक सिल्ली थाने में बैठकर पूरे क्षेत्र की जानकारी लेते रहे.

Jharkhand Assembly Election 2024
रांची एसएसपी चंदन कुमार (ईटीवी भारत)



हर तरफ सुरक्षा कड़ी

सिल्ली विधानसभा क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा था, लेकिन अब यह नक्सलवाद की छाया से उबर चुका है. इस क्षेत्र में एक समय नक्सलियो ने तत्कालीन गृह मंत्री सुदेश महतो को नुकसान पहुचाने के लिए सड़क पर लैंड माइंस तक लगा दिया था. हालांकि अब सब कुछ बदल चुका है रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अब नक्सली सिल्ली में न के बराबर हैं, हालांकि फिर भी सुरक्षा को लेकर हर बूथ के छत पर पुलिस के स्नाइपर टीम को तैनात किया गया है.

Jharkhand Assembly Election 2024
मतदान केंद्र पर एसएसपी रांची (ईटीवी भारत)



शांतिपूर्ण मतदान

सिल्ली विधानसभा बेहद हॉट सीट है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित महतो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों के समर्थन बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं. ऐसे में कोई टकराव न हो जाए इसलिए पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें:

झामुमो का आरोप- बोरियों में आदिवासी वोटरों को धमका रहे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान, डीसी ने किया खंडन

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

रांची: राजधानी रांची के सिल्ली विधानसभा को लेकर मतदान जारी है. सिल्ली झारखंड विधानसभा का हॉट सीट है. यहां से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित महतो के बीच जबरदस्त टक्कर है. ऐसे में रांची के सीनियर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सिल्ली में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.

हर बूथ का निरीक्षण

झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण में रांची के सिल्ली में भी मतदान चल रहा है. सुबह 7 से शुरू हुई वोटिंग की प्रक्रिया दोपहर के बाद भी शांतिपूर्ण तरीके से चलती रही. सिल्ली चुकी बेहद हॉट सीट है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा खुद ही एक्टिव रहे. अपनी क्यूआरटी टीम के साथ एसएसपी ने सिल्ली के महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे. आम लोगों से एसएसपी ने बातचीत भी की और उनसे यह पूछा कि कोई किसी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव तो नहीं डाल रहा है. बूथों का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी काफी देर तक सिल्ली थाने में बैठकर पूरे क्षेत्र की जानकारी लेते रहे.

Jharkhand Assembly Election 2024
रांची एसएसपी चंदन कुमार (ईटीवी भारत)



हर तरफ सुरक्षा कड़ी

सिल्ली विधानसभा क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा था, लेकिन अब यह नक्सलवाद की छाया से उबर चुका है. इस क्षेत्र में एक समय नक्सलियो ने तत्कालीन गृह मंत्री सुदेश महतो को नुकसान पहुचाने के लिए सड़क पर लैंड माइंस तक लगा दिया था. हालांकि अब सब कुछ बदल चुका है रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अब नक्सली सिल्ली में न के बराबर हैं, हालांकि फिर भी सुरक्षा को लेकर हर बूथ के छत पर पुलिस के स्नाइपर टीम को तैनात किया गया है.

Jharkhand Assembly Election 2024
मतदान केंद्र पर एसएसपी रांची (ईटीवी भारत)



शांतिपूर्ण मतदान

सिल्ली विधानसभा बेहद हॉट सीट है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित महतो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों के समर्थन बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं. ऐसे में कोई टकराव न हो जाए इसलिए पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें:

झामुमो का आरोप- बोरियों में आदिवासी वोटरों को धमका रहे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान, डीसी ने किया खंडन

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.