पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होना है. वहीं, 23 नवंबर को मतगणना होगी. इधर, चुनाव नजदीक आते देख सत्ता दल और विपक्षी पार्टीयां के नेता जोर शोर से सभा, चुनावी प्रचार करने में जुट गए हैं. भाजपा के बड़े से बड़े मंत्री झारखंड पहुंच रहे हैं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड आ सकते हैं. पीएम मोदी 4 नवंबर से झारखंड में चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री इस दिन झारखंड में दो सभाओं में भाग ले सकते हैं.
संभावना जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री झारखंड के गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं. गढ़वा में पहली बार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित होना है. इससे पहले प्रधानमंत्री पलामू में पांच जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. हालांकि कार्यक्रम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम गढ़वा की जगह पलामू हो सकता है. पलामू का मेदिनीनगर प्रमंडलीय मुख्यालय है और इस इलाके से पलामू, गढ़वा और लातेहार के सभी विधानसभा क्षेत्र नजदीक है. मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा का मैदान प्रधानमंत्री के लिए लकी भी रहा है.
गढ़वा में शुरू हुई तैयारी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गढ़वा के चेतमा में तैयारी भी शुरू हो गई है. जिस जगह पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहां पर सफाई का कार्य भी शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर गढ़वा में 'आओ पलामू' में भारतीय जनता पार्टी के टॉप नेता कैंपेन कर रहे हैं. बुधवार के दोपहर के बाद स्थिति तय होगी कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गढ़वा में होगा या पलामू में. भारतीय जनता पार्टी के पलामू प्रमंडल प्रभारी विकास प्रीतम ने बताया कि गढ़वा के चेतमा मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं पर तैयारी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के झारखंड दौरे में क्या रहा खास, किन योजनाओं का किया शुभारंभ, जानिए पूरी डिटेल्स