गोड्डा: जिले के बिसाहा दुर्गा मैदान में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पप्पू यादव ने भाजपा पर तल्ख तेवर में कहा कि चाहे पीएम हो या कोई और सदन के भीतर किसी की नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि ये भाजपा वाले अज्ञानी तो हैं ही, अक्षर कटुवा भी हैं.
बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि बताएं कहां झारखंड की सीमा बांग्लादेश से मिलती है. अगर बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं तो पूर्व सीएम रघुवर दास पांच साल क्या कर रहे थे. इससे पूर्व भी भाजपा की ही सरकार थी. उन्होंने कहा कि ग्यारह साल में 56 इंच का सीना वाले मोदी जी क्या कर रहे थे, जो एक भी बांग्लादेशी को खोजकर निकाल नहीं सके.
भाजपा वाले किसी के नहीं हैं. उसने पांच आदिवासी मुख्यमंत्री को राजनीतिक रूप से बर्बाद कर दिया. गुरुजी को दशरथ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके पुत्र हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना को कभी भी राजनीति में नहीं लाया था. सीता सोरेन को हमेशा आगे किया. उनके घर को भाजपा ने बर्बाद कर दिया.
चंपाई सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिसे सबसे ज्यादा सोरेन परिवार ने इज्जत दी, उसने कल्पना सोरेन को हराने का षड़यंत्र भाजपा के साथ मिलकर किया. इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. वहीं, बिना नाम लिए गोड्डा सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मिया सुभान अल्लाह. ये कॉरपोरेट घरानों के एजेंट हैं. इस मौके पर गोड्डा के राजद प्रत्याशी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भागलपुर बांका से लोकसभा लड़ाना चाहते थे, लेकिन वे गोड्डा से अलग नहीं होना चाहते थे. दस साल की राजनीति में हार के बाद भी लालू यादव के साथ जुड़े हैं. ऐसे सेवक को जरूर आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: ये हैं नए जमाने के अंग्रेज, इनसे लड़ना मुश्किल- पप्पू यादव
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में भाजपा के खिलाफ गरजे सांसद पप्पू यादव और सीएम हेमंत, कही ये बातें
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन