ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा, बोलीं- भाजपा द्वारा दायर पीआईएल खारिज हो गया और मंईयां जिंदाबाद हो गई - TUNDI ASSEMBLY SEAT

टुंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने लोगों से जेएमएम उम्मीदवार मथुरा महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की.

jharkhand-assembly-election-2024-kalpana-soren-public-meeting-in-dhanbad
कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 7:13 AM IST

धनबाद: जेएमएम से टुंडी प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही हेमंत सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान के लिए लाया गया है.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं, लेकिन उनका कोई सरोकार नहीं है. हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यह जनता खड़ी है. इस बार पलड़ा भारी होने वाला है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपनी माता बहनों और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आए ताकि उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके लेकिन जैसे ही यह योजना लाई गई, इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल करा दिया गया. आपको जानकर यह खुशी होगी कि हाई कोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया और मंईयां योजना जिंदाबाद हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में मंईयां का वोट अधिक पड़ा है. मंईयां अभी से टॉप पर है. चुनाव के बाद हर महीने खटाखट आपके खाते में ढाई हजार रुपये जाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: धनबाद के टुंडी विधानसभा में गरजे रक्षा मंत्री, कहा- मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार से झारखंड की प्रतिष्ठा पर लगा दाग

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन का भाजपा पर प्रहार, कहा- केंद्र चाहती है झारखंड सरकार हमसे भीख मांगे

धनबाद: जेएमएम से टुंडी प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही हेमंत सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान के लिए लाया गया है.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं, लेकिन उनका कोई सरोकार नहीं है. हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यह जनता खड़ी है. इस बार पलड़ा भारी होने वाला है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपनी माता बहनों और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आए ताकि उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके लेकिन जैसे ही यह योजना लाई गई, इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल करा दिया गया. आपको जानकर यह खुशी होगी कि हाई कोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया और मंईयां योजना जिंदाबाद हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में मंईयां का वोट अधिक पड़ा है. मंईयां अभी से टॉप पर है. चुनाव के बाद हर महीने खटाखट आपके खाते में ढाई हजार रुपये जाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: धनबाद के टुंडी विधानसभा में गरजे रक्षा मंत्री, कहा- मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार से झारखंड की प्रतिष्ठा पर लगा दाग

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन का भाजपा पर प्रहार, कहा- केंद्र चाहती है झारखंड सरकार हमसे भीख मांगे

Last Updated : Nov 16, 2024, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.