ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पलामू में पांच विधानसभा सीटों पर 86 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 17.28 लाख मतदाता करेंगे वोट

पलामू में पांच विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जिसमें कुल 17.28 लाख वोटर मतदान करेंगे.

jharkhand-assembly-election-2024-first-phase-voting-in-palamu
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 6:38 AM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र है, पांकी, डाल्टनगंज, छतरपुर, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद. इन पांच विधानसभा सीट पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जबकि 1,72,8570 मतदाता 1796 मतदान केंद्र पर वोटिंग करेंगे. चुनाव को लेकर पूरे पलामू में 70 से भी अधिक पुलिस एवं सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. बिहार और छत्तीसगढ़ से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं, नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की शाम तक पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंच चुकी है. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.

कौन से विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर

  • अगर पांकी विधानसभा सीट की बात करें तो 325780 मतदाता है, जिसके लिए 326 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें से 159904 महिला और 165876 पुरुष मतदाता है.
  • डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में 402088 मतदाता और 426 मतदान केंद्र है, जिनमें 196886 महिला, 205201 पुरुष मतदाता और एक मतदाता थर्ड जेंडर है.
  • बिश्रामपुर विधानसभा सीट की आंकड़ों की बात करें तो 359123 मतदाता है, जिसके लिए 376 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें 172310 महिला और 186813 पुरुष मतदाता है.
  • छतरपुर विधानसभा सीट पर 319189 मतदाता और 335 मतदान केंद्र है, जिनमें 155686 महिला और 163503 पुरुष मतदाता है.
  • हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर 322390 मतदाता, 156042 महिला जबकि 166348 पुरुष मतदाता है वही 342 मतदान केंद्र है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: मतदान केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, संवेदनशील और बिहार सीमा पर सीआरपीएफ तैनात

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पलामू में 227 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 12 पोलिंग बूथ को किया गया रिलोकेट

पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र है, पांकी, डाल्टनगंज, छतरपुर, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद. इन पांच विधानसभा सीट पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जबकि 1,72,8570 मतदाता 1796 मतदान केंद्र पर वोटिंग करेंगे. चुनाव को लेकर पूरे पलामू में 70 से भी अधिक पुलिस एवं सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. बिहार और छत्तीसगढ़ से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं, नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की शाम तक पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंच चुकी है. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.

कौन से विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर

  • अगर पांकी विधानसभा सीट की बात करें तो 325780 मतदाता है, जिसके लिए 326 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें से 159904 महिला और 165876 पुरुष मतदाता है.
  • डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में 402088 मतदाता और 426 मतदान केंद्र है, जिनमें 196886 महिला, 205201 पुरुष मतदाता और एक मतदाता थर्ड जेंडर है.
  • बिश्रामपुर विधानसभा सीट की आंकड़ों की बात करें तो 359123 मतदाता है, जिसके लिए 376 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें 172310 महिला और 186813 पुरुष मतदाता है.
  • छतरपुर विधानसभा सीट पर 319189 मतदाता और 335 मतदान केंद्र है, जिनमें 155686 महिला और 163503 पुरुष मतदाता है.
  • हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर 322390 मतदाता, 156042 महिला जबकि 166348 पुरुष मतदाता है वही 342 मतदान केंद्र है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: मतदान केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, संवेदनशील और बिहार सीमा पर सीआरपीएफ तैनात

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पलामू में 227 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 12 पोलिंग बूथ को किया गया रिलोकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.