ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: एक खास परिवार की गुंडागर्दी होगी खत्म, जनता ने मेरा ट्रेलर देखा है, अब पूरी पिक्चर देखेगी: डॉ अजय कुमार - JAMSHEDPUR EAST ASSEMBLY SEAT

जमशेदपुर पूर्वी में रघुवर दास की बहू पूर्णिमा और कांग्रेस से डॉ अजय कुमार आमने-सामने हैं. अजय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

jharkhand-assembly-election-2024-congress-dr-ajay-kumar-on-jamshedpur-east-seat
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 7:39 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र इस बार फिर चर्चा में है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पहली बार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा दास भी पहली बार इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. ईटीवी भारत से डॉ अजय कुमार ने खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने चुनाव और अपने कामों को लेकर विस्तार से चर्चा की.

डॉ अजय कुमार से बातचीत करते संवाददाता जितेंद्र (ETV BHARAT)

पहली बार विधानसभा मैदान में अजय कुमार

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, जमशेदपुर के पूर्व सांसद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. डॉ अजय ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई है. अतीत में उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ा है, लेकिन उन्हें खुशी है कि वे करप्ट नहीं हैं. जमशेदपुर का दुर्भाग्य है कि यहां नेता जीत हासिल करने के बाद अपने बच्चों को कंपनी में नौकरी लगवाते हैं, ठेका लेते हैं, सरकारी योजना में कमीशन लेते हैं.

रघुवर दास पर लगाया आरोप

अजय कुमार ने कहा कि रघुवर दास अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीन के लिए गरीबों का घर तोड़ दिया. यह किस तरह का न्याय है. 25 साल से यहां की जनता को बेवकूफ बनाया गया. यहां शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी है. मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है कि क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो और अच्छे स्कूल बने. अभी तक किसी जनप्रतिनिधी का स्थाई कार्यालय नहीं है. जनता के लिए 24 घंटे मदद करने के लिए कार्यालय उपलब्ध होगा.

ट्रेलर अच्छा था तो पिक्चर भी अच्छा होगा

डॉक्टर अजय ने कहा कि उनके लिए पांडेय जी हो या तिर्की जी सभी बराबर हैं. आरक्षण जरूरी है, इससे रोजगार मिलेगा. उनके प्रचार के लिए बड़े लीडर में चन्नी , पप्पू यादव और सचिन पायलट आएंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पूर्व के कार्यकाल को जनता देखा है. जब ट्रेलर अच्छा था तो पिक्चर भी अच्छा होगा. दूसरे का ट्रेलर सबको मालूम है कि कहां क्या हुआ है. अजय कुमार ने कहा कि वे एक खास परिवार वाले की गुंडागर्दी को बंद करने के लिए निकले हैं. क्षेत्र के विकास और मालिकाना हक दिलाने के लिए निकले हैं.

बता दें कि डॉक्टर अजय कुमार जमशेदपुर में लोकसभा उपचुनाव में जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली. वर्तमान में वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और तीन राज्य के प्रभारी हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां रघुवर दास पांच बार चुनाव जीतकर विधायक और राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. भाजपा भी हार गई और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय जीत गए.

ये भी पढ़ें: परिवर्तन यात्रा झारखंड में भाजपा की अंतिम यात्रा, सरयू राय को लाफ्टर शो में जाने की जरूरत: डॉ अजय कुमार

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा- परिवारवाद नहीं चलेगा फिर निर्दलीय ही जीतेगा

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र इस बार फिर चर्चा में है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पहली बार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा दास भी पहली बार इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. ईटीवी भारत से डॉ अजय कुमार ने खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने चुनाव और अपने कामों को लेकर विस्तार से चर्चा की.

डॉ अजय कुमार से बातचीत करते संवाददाता जितेंद्र (ETV BHARAT)

पहली बार विधानसभा मैदान में अजय कुमार

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, जमशेदपुर के पूर्व सांसद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. डॉ अजय ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई है. अतीत में उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ा है, लेकिन उन्हें खुशी है कि वे करप्ट नहीं हैं. जमशेदपुर का दुर्भाग्य है कि यहां नेता जीत हासिल करने के बाद अपने बच्चों को कंपनी में नौकरी लगवाते हैं, ठेका लेते हैं, सरकारी योजना में कमीशन लेते हैं.

रघुवर दास पर लगाया आरोप

अजय कुमार ने कहा कि रघुवर दास अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीन के लिए गरीबों का घर तोड़ दिया. यह किस तरह का न्याय है. 25 साल से यहां की जनता को बेवकूफ बनाया गया. यहां शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी है. मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है कि क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो और अच्छे स्कूल बने. अभी तक किसी जनप्रतिनिधी का स्थाई कार्यालय नहीं है. जनता के लिए 24 घंटे मदद करने के लिए कार्यालय उपलब्ध होगा.

ट्रेलर अच्छा था तो पिक्चर भी अच्छा होगा

डॉक्टर अजय ने कहा कि उनके लिए पांडेय जी हो या तिर्की जी सभी बराबर हैं. आरक्षण जरूरी है, इससे रोजगार मिलेगा. उनके प्रचार के लिए बड़े लीडर में चन्नी , पप्पू यादव और सचिन पायलट आएंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पूर्व के कार्यकाल को जनता देखा है. जब ट्रेलर अच्छा था तो पिक्चर भी अच्छा होगा. दूसरे का ट्रेलर सबको मालूम है कि कहां क्या हुआ है. अजय कुमार ने कहा कि वे एक खास परिवार वाले की गुंडागर्दी को बंद करने के लिए निकले हैं. क्षेत्र के विकास और मालिकाना हक दिलाने के लिए निकले हैं.

बता दें कि डॉक्टर अजय कुमार जमशेदपुर में लोकसभा उपचुनाव में जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली. वर्तमान में वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और तीन राज्य के प्रभारी हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां रघुवर दास पांच बार चुनाव जीतकर विधायक और राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. भाजपा भी हार गई और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय जीत गए.

ये भी पढ़ें: परिवर्तन यात्रा झारखंड में भाजपा की अंतिम यात्रा, सरयू राय को लाफ्टर शो में जाने की जरूरत: डॉ अजय कुमार

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा- परिवारवाद नहीं चलेगा फिर निर्दलीय ही जीतेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.