जमशेदपुरः पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने सोमवार को पूर्व विधायक मेनका सरदार के घर पहुंचीं और उनसे आशीर्वाद लिया. मीरा मुंडा से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. इस मौके पर मीरा मुंडा ने कहा कि क्षेत्र नया है, लेकिन लोग अपने हैं. सबके साथ मिलकर काम करूंगी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा ने कहा कि पोटका विधानसभा जो समस्याएं हैं उसका आकलन कर रही हूं. जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो सारी समस्याओं का समाधान करूंगी.
मीरा मुंडा ने बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की
इस दौरान मीरा मुंडा ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की. वहीं मीरा मुंडा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह सरदार उर्फ राजू सरदार, गणेश सरदार और मनोज सरदार से भी मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए उनका समर्थन मांगा.
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मीरा मुंडा ने पोटका की सानग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी बलराम सरदार के असामयिक निधन पर उनके घर पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की.
पूर्व विधायक ने इस्तीफा वापस लिया
इधर मीरा मुंडा के मिलने के बाद पूर्व विधायक मेनका सरदार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया है कि उन्होंने 19 अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा देने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन आज पार्टी के बड़े नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मैं अपना इस्तीफा वापस ले रही हूं. बता दें कि पोटका विधानसभा से मेनका सरदार तीन बार की विधायक रह चुकी हैं.
बारी मुर्मू ने दिया इस्तीफा
पूर्वी सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष भाजपा नेत्री बारी मुर्मू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. निजी कारणों से इस्तीफा देने का कारण बताया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को इस्तीफा भेजा और अपने फेसबुक में जारी कर लिखा है कि मैं निजी कारणों से इस्तीफा दे रही हूं. इसके बाद बारी मुर्मू ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.
आपको बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष भाजपा नेत्री बारी मुर्मू का नाम पोटका विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से सामने आ रहा था. बारी मुर्मू भाजपा में एक सशक्त नेत्री मानी जाती थी, उनके भाई लक्ष्मण टुडू घाटशिला के पूर्व विधायक रह चुके हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नजदीकी सहयोगियों में शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा