रांची: सुदेश महतो की पार्टी आजसू ने भी अपने तीसरे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र से यशोदा देवी को टिकट दिया है, जो झारखंड आंदोलनकारी नेता दिवंगत दामोदर महतो की पत्नी हैं. यहां इनका मुकाबला झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी और जेएलकेएम के युवा नेता जयराम महतो से होगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आजसू पार्टी की तीसरी सूची जारी की जाती है। 33- डुमरी विधानसभा से झारखंड आंदोलनकारी नेता दिवंगत दामोदर महतो जी की धर्मपत्नी श्रीमती यशोदा देवी जी को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/N8kGoKvRP5
— AJSU PARTY (@ajsupartyjh) October 26, 2024
एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग में आजसू को 10 सीटें मिली हैं, जिसमें गिरिडीह जिले की डुमरी सीट आजसू पार्टी के पाले में आई है. इस सीट पर आजसू पार्टी के तीन नेता दुर्योधन महतो, यशोदा देवी और बैजनाथ महतो ने अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन पार्टी ने इन तीनों में से यशोदी देवी को मैदान में उतारा है.
इसके पहले पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसमें 10 सीटों में से आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. इस लिस्ट में सिल्ली से सुदेश महतो, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ विधानसभा सीट से अजहर इस्लाम को टिकट दिया गया.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होने जा रहे हैं, जो पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण में मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना की तारीख 23 नवबंर को निर्धारित की गई है.
भी पढ़ें: AJSU Candidates List 2024: आजसू ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: चुनावी मैदान में उतरे सुदेश महतो, समर्थकों की भीड़ देखकर दिखाया विक्ट्री साइन