पलामू: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पलामू के हुसैनाबाद में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी की. एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ओपी पुलिस और बिहार के नबीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया गया. पुलिस ने महुआ के साथ भट्ठी को नष्ट कर दिया.
सोन नदी के बीच डीला (टीले) पर ड्रम की जगह जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में जावा महुआ तैयार किया जा रहा था, ताकि किसी को पता न चल सके. इन सबके बावजूद पुलिस टीम ने जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए जावा महुआ का भंडाफोड़ किया. कुल 50 हजार किलो जावा महुआ, 2 हजार किलो सूखा महुआ, एक हजार किलो गुड़ और 15 भट्ठियां नष्ट कर दी गईं. वहीं, 100 लीटर निर्मित अवैध महुआ शराब को सोन नदी की बहती जलधारा में बहाकर नष्ट कर दिया गया. छापेमारी टीम को देख अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले धंधेबाज भाग गये.
हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि झारखंड और बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सोन नदी स्थित डीला पर न तो झारखंड पुलिस जाती थी और न ही बिहार पुलिस. जिसके कारण डीला पार का इलाका शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जाता है.
नाव घाटों पर भी पुलिस की पैनी नजर
छापेमारी अभियान में नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे, दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव, एसआई राजीव कुमार समेत झारखंड व बिहार के जवान शामिल थे. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि बिहार से लगने वाली सभी सीमाओं पर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. सड़क के अलावा सोन नदी के नाव घाटों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की सीमाओं पर भी नजर रखने के साथ-साथ सघन वाहन चेकिंग भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, लगभग 48 लाख की अवैध शराब बरामद - Illegal liquor seized in Hazaribag
यह भी पढ़ें: पलामू से लाखों की अफीम और अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Smuggling in Palamu