झांसी सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, नहर में गिरे कारोबारी का शव घंटों बाद हुआ बरामद - couple died in road accident - COUPLE DIED IN ROAD ACCIDENT
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में कानपुर नेशनल हाईवे पर बूढ़ा भोजला और अशोक सनफ्रान सिटी के पास शुक्रवार रात हुई दुर्घटना में कार सवार नवदंपती की मौत (Couple died in Road Accident) हो गई. दंपती कार से घूमने निकले थे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 24, 2024, 1:17 PM IST
झांसी : सड़क हादसे में ट्रांसपोर्ट कारोबारी नवदंपती की दुखद मौत हो गई. पति-पत्नी कार से घूमने निकले थे. इसी दौरान डिवाइडर से कार टकराने के बाद हादसा हो गया. हादसे में पति कार से छिटकर पास में बह रही नहर में गिरा गया था और पत्नी सड़क किनारे गिर पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नहर से पति को बरामद किया. इसके बादो दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर द्वारिका पुरी कॉलोनी निवासी गोविंद तिवारी का बड़ागांव में तिवारी रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. शुक्रवार रात गोविंद तिवारी अपनी पत्नी अवंतिका के साथ कार से घर से घूमने निकले थे. इसके बाद बूढ़ा भोजला नेशनल हाईवे से होते हुए घर की ओर आ रहे थे. अशोक सनफ्रान सिटी की तरफ जाते समय कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. जिससे कार में सवार अवंतिका सड़क की ओर गिर पड़ी और गोविंद तिवारी कार से छिटक कर पुल के नीचे नहर में जा गिरे.
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में गिरे गोविंद तिवारी को निकालने के लिए प्रयास किया. करीब एक से डेढ़ घंटे बाद गोविंद तिवारी को नहर से बाहर निकाला जा सका. इसके बाद पुलिस ने गोविंद तिवारी और अवंतिका को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : Jhansi Road Accident: सेना के वाहन से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति हुए थे घायल, पति की मौत
यह भी पढ़ें : झांसी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत