झांसी : मोंठ इलाके में बुधवार की रात को वाहन पीछे करते समय स्क्रैप व्यापारियों में विवाद हो गया. इसे लेकर जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तेजाब फेंक दिया. इससे 6 लोग झुलस गए. इनमें 5 की हालत गंभीर हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोंठ थाना क्षेत्र में डाकखाने के पास 2 स्क्रैप व्यापारियों की दुकानें हैं. राजकुमार पांडेय की दुकान आगे जबकि सतीश कुमार बुधौलिया की दुकान पीछे की ओर स्थित है. बुधवार की रात करीब 8 बजे सतीश को मजदूरों की सहायता से एक वाहन लोड करना था. चालक वाहन को मेन रास्ते से लेकर दुकान पर जा रहा था. इस दौरान राजकुमार भी पहुंच गए. दोनों दुकानदारों में कहासुनी होने लगे. गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी.
जमकर लात-घूंसे चलने लगे. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इससे 6 लोग झुलस गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मोंठ कोतवाल दिनेश कुरील को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने झुलसे लोगों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया. घटना में पहले पक्ष से लालनपुरा निवासी रामकुमार पांडेय (55), राजकुमार पांडेय (52), दूसरे पक्ष से सतीश कुमार (48), मनीष बुधौलिया (42) व अंश बुधौलिया (16) निवासी डाकखाना के पास और अमजद खान (45) निवासी वेदनगर झुलसे हैं.
सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद अंश के अलावा अन्य 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. उधर, देर रात दोनों पक्षों से 25 से 30 लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर नगर के मुख्य मार्ग पर एकत्रित हो गए. आपस में गहमा-गहमी होने लगी. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने भीड़ को हटाया.
राजकुमार पांडेय ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अपनी दुकान पर बैठे थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के 6 लोग पहुंचे. रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे. लोहे के सरिया से मारपीट कर दी. हम दोनों भाइयों के ऊपर तेजाब डाल दिया. कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष की दुकान का एक वीडियो उन्होंने पुलिस को दिया था. इसके बाद से वे रंजिश रखते हैं. कई बार उनसे विवाद हो चुका है. विपक्षियों ने वाहन से उनकी दुकान में टक्कर मार दी थी. विरोध पर वे मारपीट करने लगे.
वहीं दूसरे पक्ष के सतीश कुमार बुधौलिया का कहना है कि उनकी कबाड़ की दुकान का पंजीकरण है. सामान लोड करने के लिए वाहन उनके दुकान पर जा रहा था. मेन रोड से वाहन को बैक किया जा रहा था. इस दौरान विपक्षी लोग वाहन चालक के साथ गाली-गलौज करने लगे. वह अपने भाई और एक मजदूर के साथ मौके पर पहुंचे. विपक्षी पक्ष के लोगों ने तेजाब की बोतल उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. तेजाब से शरीर गंभीर रूप से झुलस गया.
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि एक ही बिरादरी के 2 स्क्रैप व्यापारियों में रात करीब 8:00 बजे. झगड़ा हो गया. इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बैट्री का पानी फेंक दिया. कुछ लोग झूलसे हैं. दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
यह भी पढ़ें : बाप-बेटे ने अपहरण करने के बाद नाबालिग छात्रा के ऊपर डाला तेजाब, एक दिन बाद अस्पताल में मौत