झांसी: जिले में 8 वीं के छात्र के अचानक हॉस्टल से गायब हो जाने और कुछ समय बाद ही रेल पटरी पर छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों को छात्र के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इसको लेकर उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को जांच का आश्वासन दिया.
झांसी के ग्वालियर रोड स्थित स्कूल के कक्षा 8 का छात्र शनिवार दोपहर को अचानक हॉस्टल के कमरे से लापता हो गया था. कुछ देर बाद उसका शव रेल लाइन पर पड़ा मिला. जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर निवासी राघवेंद्र का पुत्र अनुभव सिंह एल्पाइन पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था. अचानक वह दोपहर हॉस्टल से गायब हो गया.
परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा अनुभव मेडिकल कॉलेज में है. यहां आकर पता चला, कि उसकी मौत रेल लाइन पर हुई है. परिजनों का कहना है कि आखिर अनुभव दोपहर से हॉस्टल से कैसे गायब हुआ? उसके साथ यह घटना कैसे हुई? उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों के अनुसार अनुभव के शरीर पर चोट के निशान पाये गये. इस कारण उसका हॉस्टल से गायब होना और फिर उसका शव मिलना संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल, घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. छात्र की मौत की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बलिया में डबल मर्डर: कलयुगी बेटे ने मां और पड़ोसी महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी हिरासत में