ETV Bharat / state

डंपर और रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत, 47 यात्री घायल, बालिका की मौत - Road Accident in Jhalawar - ROAD ACCIDENT IN JHALAWAR

Death in Jhalawar Road Accident, राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. डंपर और रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत में 47 यात्री घायल हो गए, जबकि एक बालिका की मौत हो गई.

Road Accident in Jhalawar
झालावाड़ में बड़ा सड़क हादसा (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 6:47 PM IST

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में एक तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब 47 यात्री घायल हो गए. इनमें करीब एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को खानपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया है. फिलहाल, डॉक्टर ने गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है. हादसे में एक बालिका के मौत की पुष्टि हुई है.

इस सड़क हादसे को लेकर जानकारी देते हुए खानपुर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतिराम ने बताया कि बारां डिपो की एक बस जो कि झालावाड़ से बारां की ओर जा रही थी, इसी दौरान खानपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई इस दौरान बस में बैठे करीब 35 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.

पढ़ें : सिरोही में बवाल : युवती की मौत के बाद भड़के लोग, ड्राइवर के घर पर हमला और शव में लगा दी आग - Sirohi Road Accident

एसडीएम ने बताया कि बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें खानपुर से झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे में फिलहाल एक बालिका की मौत की पुष्टि हुई है. प्रशासन का पूरा ध्यान गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज दिलवाना है. इधर हादसे के बाद झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई. झालावाड़ में बस से रवाना हुए यात्रियों के परिजनों में भी हड़कम्प मच गया.

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में एक तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब 47 यात्री घायल हो गए. इनमें करीब एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को खानपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया है. फिलहाल, डॉक्टर ने गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है. हादसे में एक बालिका के मौत की पुष्टि हुई है.

इस सड़क हादसे को लेकर जानकारी देते हुए खानपुर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतिराम ने बताया कि बारां डिपो की एक बस जो कि झालावाड़ से बारां की ओर जा रही थी, इसी दौरान खानपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई इस दौरान बस में बैठे करीब 35 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.

पढ़ें : सिरोही में बवाल : युवती की मौत के बाद भड़के लोग, ड्राइवर के घर पर हमला और शव में लगा दी आग - Sirohi Road Accident

एसडीएम ने बताया कि बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें खानपुर से झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे में फिलहाल एक बालिका की मौत की पुष्टि हुई है. प्रशासन का पूरा ध्यान गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज दिलवाना है. इधर हादसे के बाद झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई. झालावाड़ में बस से रवाना हुए यात्रियों के परिजनों में भी हड़कम्प मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.