झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में एक तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब 47 यात्री घायल हो गए. इनमें करीब एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को खानपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया है. फिलहाल, डॉक्टर ने गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है. हादसे में एक बालिका के मौत की पुष्टि हुई है.
इस सड़क हादसे को लेकर जानकारी देते हुए खानपुर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतिराम ने बताया कि बारां डिपो की एक बस जो कि झालावाड़ से बारां की ओर जा रही थी, इसी दौरान खानपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई इस दौरान बस में बैठे करीब 35 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.
एसडीएम ने बताया कि बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें खानपुर से झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे में फिलहाल एक बालिका की मौत की पुष्टि हुई है. प्रशासन का पूरा ध्यान गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज दिलवाना है. इधर हादसे के बाद झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई. झालावाड़ में बस से रवाना हुए यात्रियों के परिजनों में भी हड़कम्प मच गया.