झालावाड़: जिले के भवानीमंडी स्थित राजस्थान टेक्सटाइल मिल की सातवीं यूनिट में मंगलवार रात आग लग गई. इससे वहां मौजूद दो महिला श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसी महिलाओं को भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है. उधर, आगजनी की सूचना पर मिल की दमकल और फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मिल के सहायक प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया कि मिल की सातवीं यूनिट के बॉयलर में तकनीकी फाल्ट के कारण यह आग लगी थी. प्रबंधन ने तुरंत ही फायर सेफ्टी टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.
पढें: श्रीगंगानगर : सूतरगढ़ थर्मल की कोयला मिल में तेज धमाके के साथ लगी आग....उत्पादन हुआ ठप
हादसे में झुलसी महिला सुषमा निवासी भीमनगर तथा पूनम निवासी रामठी को एंबुलेंस की मदद से भवानीमंडी के ही एक निजी अस्पताल भेजा गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा रैफर कर दिया गया है. इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि राजस्थान टेक्सटाइल मिल में रात को आगजनी की सूचना मिली थी. इसके बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 2 महिलाओं को कोटा के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.