झाबुआ. आगामी लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) को लेकर राज्यों की सीमा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. झाबुआ (Jhabua) में इसी चेकिंग के दौरान ऐसा मामला सामने आया जिसने आधिकारियों के भी होश उड़ा दिए. यहां एमपी-गुजरात बॉर्डर पर एक बस की चेकिंग के दौरान लावारिस थैले में सवा करोड़ नगद और 22 किलो चांदी मिली, जिसे देख अधिकारी भी दंग रह गए.
चेक पोस्ट पर रोकी गई थी राजकोट जाने वाली बस
दरअसल, चुनाव को लेकर नगदी व अवैध मादक पदार्थों के साथ आभूषण आदि की भी चेकिंग की जा रही है. इसके लिए अन्य राज्यों से आने वाले हर वाहन को पुलिस व विशेष चेकिंग दल चेक कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार-शनिवार रात 1 बजे इंदौर से राजकोट जाने वाली एक बस को पुलिस टीम ने रोका. बस क्रमांक एमपी 13-ZF-6432 की डिक्की की जैसे ही तलाशी ली गई, जांच दल हैरान रह गया. डिक्की में लावारिस तरीके से रुपयों से भरा थैला व चांदी के बिस्किट मिले.
कहां से आई इतनी नगदी?
पुलिस ने इसके बाद बस सवार प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की पर किसी से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद चेकिंग दल ने झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और मौके पर अधिकारियों के सामने नगदी की गिनती कराई. पता चला कि बैग में लगभग सवा करोड़ रु नगद और 22 किलो चांदी थी. बस के ड्राइवर से भी काफी देर तक पूछताछ की गई. बस ड्राइवर योगेश ने कहा कि वह ड्राइवर है और उसका काम गाड़ी चलाना है, जिसका पार्सल होगा उसे जानकारी होगी.
क्या ये हवाला का नया तरीका?
यात्रियों व ड्राइवर के बयानों के बाद पुलिस ने सवा करोड़ नगदी व चांदी को जिला ट्रेजरी में जमा करा दिया. वहीं ये पैसा कहां से आया इसकी जांच की जा रही है. कहा ये भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान लगाई गई चेकिंग से बचने के लिए अब हवाला का पैसा ऐसे लावारिस बैगों में भेजा जा रहा है. इस कार्रवाई पर चेक पोस्ट प्रभारी पल्लवी भावर ने कहा, ' आगामी लोकसभा चुनाव मे अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जिले के सभी प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सयुंक्त टीम द्वारा इसी तरह अवैध चांदी के गहने, नगदी व मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.