ETV Bharat / state

लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच में सेंध, 30 लॉकर्स तोड़कर करोड़ों के जेवरात-सामान ले गए चोर - LUCKNOW NEWS

खाली प्लाॅट के जरिए लगाई सेंध, एक घंटे से भी अधिक समय तक बैंक के अंदर मौजूद रहे लुटेरे, पुलिस एनकाउंटर में एक गिरफ्तार

ETV Bharat
इंडियन ओवरसीज बैंक से करोड़ो की चोरी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 11:17 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना अंतर्गत मटियारी चौकी के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बैंक के अंदर लगभग 30 से अधिक लॉकर तोड़कर उसमें रखें जेवरात और कीमती सामान उठा ले गए. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. रविवार को आसपास के लोगों के जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. बैंक में चोरी की सूचना मिलने डीसीपी शशांक सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहीं, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों में एक बिहार का रहने वाले अरविंद है. पुलिस ने उसे बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में रखे कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोर लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक बैंक के अंदर मौजूद रहे. उन्होंने बैंक के अंदर रखे लॉकर्स को तोड़कर उनमें से कीमती सामान चुरा लिया. रविवार सुबह बैंक बंद होने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई. दोपहर में आसपास के लोगों ने बैंक के पीछे की दीवार कटी देखी और पुलिस को सूचना दी.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह भी डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे. अभी तक कितना सामान चोरी हुआ, इसके बारे में सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा रहा है. बैंक के अंदर मौजूद 30 लॉकर तोड़े जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि करोड़ों के जेवरात और कीमती सामान चोरी हुआ है.

इसे भी पढ़ें - आगरा में बैंक में चोरी के इरादे से आए दो चोर पुलिस ने दबोचे, चार लाख बरामद - कस्बा जगनेर स्थित एसबीआई बैंक में चोरी

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के बगल में एक खाली प्लॉट है. उसी प्लॉट से बैंक के अंदर सेंध लगाकर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए. बैंक के अंदर मौजूद लॉकर्स को तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चोरी कर लिया. सूचना पाकर पुलिस, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची.

प्रथम दृष्टया जांच में यह संज्ञान में आया है कि लगभग चार लोग दीवार काटकर बैंक के अंदर पहुंचे हैं. बैंक में कोई अलार्म या सिक्योरिटी गार्ड नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए बैंक के अंदर रखे लॉकर को तोड़कर चोर सारा सामान लेकर निकल गये. घटना का खुलासा करने के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं. डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.

बदमाश मुठभेड़ में घायलः डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक, चिनहट स्थित बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में चेकिंग चल रही थी. सोमवार सुबह चिनहट में लौलाई गांव स्थित जलसेतु के दो गाड़ियां निकलने की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया. इसी दौरान संदिग्ध कार से पुलिस पर फायरिंग होने लगी. इसके बाद वह खेत की ओर भागने लगा. हालांकि बाकी साथी कार से फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी अरविंद बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. अन्य साथियों की तलाश हो रही है.


यह भी पढ़ें - कानपुर में खाली प्लॉट से SBI में घुसे चोर, स्ट्रांग रूम से 2 किलो सोना किया पार - कानपुर में एसबीआई बैंक में चोरी

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना अंतर्गत मटियारी चौकी के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बैंक के अंदर लगभग 30 से अधिक लॉकर तोड़कर उसमें रखें जेवरात और कीमती सामान उठा ले गए. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. रविवार को आसपास के लोगों के जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. बैंक में चोरी की सूचना मिलने डीसीपी शशांक सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहीं, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों में एक बिहार का रहने वाले अरविंद है. पुलिस ने उसे बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में रखे कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोर लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक बैंक के अंदर मौजूद रहे. उन्होंने बैंक के अंदर रखे लॉकर्स को तोड़कर उनमें से कीमती सामान चुरा लिया. रविवार सुबह बैंक बंद होने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई. दोपहर में आसपास के लोगों ने बैंक के पीछे की दीवार कटी देखी और पुलिस को सूचना दी.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह भी डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे. अभी तक कितना सामान चोरी हुआ, इसके बारे में सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा रहा है. बैंक के अंदर मौजूद 30 लॉकर तोड़े जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि करोड़ों के जेवरात और कीमती सामान चोरी हुआ है.

इसे भी पढ़ें - आगरा में बैंक में चोरी के इरादे से आए दो चोर पुलिस ने दबोचे, चार लाख बरामद - कस्बा जगनेर स्थित एसबीआई बैंक में चोरी

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के बगल में एक खाली प्लॉट है. उसी प्लॉट से बैंक के अंदर सेंध लगाकर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए. बैंक के अंदर मौजूद लॉकर्स को तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चोरी कर लिया. सूचना पाकर पुलिस, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची.

प्रथम दृष्टया जांच में यह संज्ञान में आया है कि लगभग चार लोग दीवार काटकर बैंक के अंदर पहुंचे हैं. बैंक में कोई अलार्म या सिक्योरिटी गार्ड नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए बैंक के अंदर रखे लॉकर को तोड़कर चोर सारा सामान लेकर निकल गये. घटना का खुलासा करने के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं. डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.

बदमाश मुठभेड़ में घायलः डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक, चिनहट स्थित बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में चेकिंग चल रही थी. सोमवार सुबह चिनहट में लौलाई गांव स्थित जलसेतु के दो गाड़ियां निकलने की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया. इसी दौरान संदिग्ध कार से पुलिस पर फायरिंग होने लगी. इसके बाद वह खेत की ओर भागने लगा. हालांकि बाकी साथी कार से फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी अरविंद बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. अन्य साथियों की तलाश हो रही है.


यह भी पढ़ें - कानपुर में खाली प्लॉट से SBI में घुसे चोर, स्ट्रांग रूम से 2 किलो सोना किया पार - कानपुर में एसबीआई बैंक में चोरी

Last Updated : Dec 23, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.