अलवर. शहर में एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर लाखों के गहने लूटने का मामला सामने आया है. महिला से लूट की सूचना लगते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और महिला की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि एक महिला बातों में उलझाकर गहने लूटने का मामला दर्ज हुआ है. जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पीड़ित महिला इंद्रमणि ने पुलिस को बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के डागा भवन की निवासी है. शुक्रवार शाम को बाजार में सामान लेने गई हुई थी. वह सब्जी मंडी से लौटकर बाहर दुकान पर चप्पल खरीद रही थी, तभी वहां पर एक महिला सहित तीन लोग आए और उसे बातों में उलझा लिया. इस बीच गिरोह के साथ आई महिला ने कहा कि आपके सिर पर कोई कीड़ा है और उसने उसके सिर पर हाथ फेरा, उसके बाद बुजुर्ग महिला अपनी सुध बुध खो बैठी. इस दौरान महिला ने उसके हाथ से सोने के चार कंगन निकाल लिए. इनकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी महिला को शहर के न्यू तेज टॉकेज के पास छोड़ गए.
पढ़ें: साधु के वेश में लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बात का पता जब महिला के परिजनों को लगा तो वे मौके पर गए और महिला को लेकर अस्पताल में ले गए. वहां पर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया. महिला के परिजनों ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दी. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब उस गैंग का पता लग रही है जो महिलाओं को लूटने का काम करती है.
पंद्रह दिन पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात: शहर में महिलाओं को बातों में उलझाकर लूटने वाली गैंग ने पंद्रह दिन पहले भी मॉर्निंग वाक पर जा रही बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर गहने, नगदी और मोबाइल लूट कर ले गए थे, लेकिन पुलिस आज तक गैंग तक नही पहुंच पाई.