झालावाड़. जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चेन छीनने और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को एक बदमाश ने मारपीट कर अधमरा कर दिया और उसके शरीर से गहने उतार ले गया. घायल शिक्षिका को झालरापाटन के सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सदर थाना प्रभारी भूपेश ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगाल की शिक्षिका चन्द्रलेखा भालोत स्कूल से घर लौट रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने महिला को अकेली पाकर रोड पर मारपीट की. इससे महिला अधमरी हालात में हो गई. महिला ने शिकायत में बताया कि बदमाश उसके कान की बालियां, मंगलसूत्र और नाक की लॉंग लूटकर ले गया.
देखें: अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 इंजीनियरिंग के छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है तथा उसका मेडिकल करवाया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल महिला का झालरापाटन के सेटेलाइट हॉस्पिटल में इलाज जारी है. शिक्षिका झालावाड़ के अमन होटल के पीछे स्थित अशोक विहार कॉलोनी की निवासी है. इधर, घटना के बाद शिक्षिका के परिजन भी मौके पर पहुंचे. बता दें कि गुरुवार को शहर के तबेला रोड पर एक राह चलती महिला को अकेला पाकर दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली थी. इस दौरान महिला ने कुछ देर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश मौका पाकर वहां से फरार हो गए.
आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े शिक्षक संगठन : झालावाड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगाल से शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही शिक्षिका से मारपीट व लूट के मामले में शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है. शिक्षक संगठनों के अलावा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने भी आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर जिले भर में आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष व समग्र शिक्षक संघ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिले में स्कूल से लौट रहे शिक्षकों से मारपीट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले गिरधरपूरा के समीप स्कूल से लौट रहे शिक्षक शिवचरण सेन की बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी. ऐसे में शनिवार को शिक्षिका से मारपीट व लूट का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे जिले के शिक्षकों में आक्रोश है.
इधर, एकीकृत महासंघ के जिला महामंत्री सोनू बलवानी ने बताया कि राज्य के मुख्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद महोदय व सभी विधायकों के साथ ही स्कूल शासन सचिव, उच्च शिक्षा सचिव को आने वाले दिनों में टीचर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए पुनः स्मरण पत्र दिया जाएगा.