ETV Bharat / state

बस्ती में IAS अधिकारी के घर से 15 लाख के आभूषण और कैश चोरी, साड़ी के सहारे आंगने में उतरे चोर - BIG THEFT IN BASTI

मेघालय गवर्नर के सचिव ब्रह्मदेव राम तिवारी के घर पर चोरों ने बोला धावा, पिता और भाई कमरे में सो रहे थे

IAS अधिकारी के घर में चोरी.
IAS अधिकारी के घर में चोरी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 10:54 PM IST

बस्तीः सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने बस्ती पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. चोरों ने एक आईएएस के घर को निशाना बनाया है. मेघालय के राज्यपाल के विशेष सचिव IAS ब्रह्मदेव तिवारी के घर से चोरों ने 15 लाख के जेवर समेत 2 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. कलवारी पुलिस केस दर्ज चोरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मेघालय गवर्नर के सचिव ब्रह्मदेव राम तिवारी कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव के रहने वाले हैं. पैतृक घर में पिता फूलचंद और भाई वरुणदेव राम तिवारी शुक्रवार को कमरे में सो रहे थे. शनिवार की सुबह जब फूलचंद तिवारी शौच करने के लिए कमरे में अटैच शौचालय में जा रहे थे. कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था. कमरे में रखा बड़ा बाक्स खुला हुआ था और अलमारी का लाकर टूटा हुआ था. जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े थे. यह सब देख उनके होश उड़ गए. इसके बादअपने लड़के वरुण देव को बुलाया. इसके बाद घर के कमरे को देखा तो सामान सुरक्षित था.

गाना गांव में चोरों ने बोला धावा. (Video Credit; ETV Bharat)

फूलचंद राम तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने आंगन में साड़ी के सहारे घर में घुसे थे. इसके बाद घर में घुसकर सीढ़ी का दरवाजा खोल कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी पत्नी के कमरे से सोने का चेन, हार, चार पीस सोने की चूड़ी, सोने की मुहर, दो सिक्के, कान का झाला, अंगूठी, तीन जोड़ी पायल सहित दो लाख रुपये चुरा ले गए. इसकी जानकारी पहले गायघाट चौकी प्रभारी को दी गई.

सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम के साथ स्वाट टीम और साइबर टीम को लगाया गया है. डीएसपी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच करने पहुंचे थे. तहकीकात में काफी सुबूत मिले है. दावा किया कि जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजनेसमैन के घर लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी भांजे समेत दो गिरफ्तार

बस्तीः सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने बस्ती पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. चोरों ने एक आईएएस के घर को निशाना बनाया है. मेघालय के राज्यपाल के विशेष सचिव IAS ब्रह्मदेव तिवारी के घर से चोरों ने 15 लाख के जेवर समेत 2 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. कलवारी पुलिस केस दर्ज चोरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मेघालय गवर्नर के सचिव ब्रह्मदेव राम तिवारी कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव के रहने वाले हैं. पैतृक घर में पिता फूलचंद और भाई वरुणदेव राम तिवारी शुक्रवार को कमरे में सो रहे थे. शनिवार की सुबह जब फूलचंद तिवारी शौच करने के लिए कमरे में अटैच शौचालय में जा रहे थे. कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था. कमरे में रखा बड़ा बाक्स खुला हुआ था और अलमारी का लाकर टूटा हुआ था. जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े थे. यह सब देख उनके होश उड़ गए. इसके बादअपने लड़के वरुण देव को बुलाया. इसके बाद घर के कमरे को देखा तो सामान सुरक्षित था.

गाना गांव में चोरों ने बोला धावा. (Video Credit; ETV Bharat)

फूलचंद राम तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने आंगन में साड़ी के सहारे घर में घुसे थे. इसके बाद घर में घुसकर सीढ़ी का दरवाजा खोल कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी पत्नी के कमरे से सोने का चेन, हार, चार पीस सोने की चूड़ी, सोने की मुहर, दो सिक्के, कान का झाला, अंगूठी, तीन जोड़ी पायल सहित दो लाख रुपये चुरा ले गए. इसकी जानकारी पहले गायघाट चौकी प्रभारी को दी गई.

सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम के साथ स्वाट टीम और साइबर टीम को लगाया गया है. डीएसपी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच करने पहुंचे थे. तहकीकात में काफी सुबूत मिले है. दावा किया कि जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजनेसमैन के घर लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी भांजे समेत दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.