अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को अलीगढ़ में कहा है यूपी के शहरों में हवाई अड्डा बनने से यहां के बारे में लोगों की धारणा बदलेगी. सोमवार से अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान शुरु होगी. उन्होंने बताया कि अभी 19 सीटर विमान यहां से उड़ान भरेगा. इसके बाद आने वाले समय में इस एयरपोर्ट के एक्सटेंशन को लेकर अप्रूवल दे दिया जाएगा.
यहां जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से हो रहा है. आने वाले समय में यहां बोइंग फ्लाइट भी उतरेगी. इंटरनेशनल फ्लाइट का भी आवागमन यहां से हो सकेगा. लखनऊ से कनेक्टिविटी के साथ देश के अन्य शहरों से भी इसकी कनेक्टिविटी जुड़ेगी. इसमें बेंगलुरु, बॉम्बे, कोलकाता जैसे शहरों से इसकी कनेक्टिविटी जुड़ेगी. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अलीगढ़ एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 10 एयरपोर्ट चल रहे थे. दसवां हवाई अड्डा अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर महीने में किया था और आज के बाद अब 15 एयरपोर्ट हो गये हैं. बहुत जल्दी 6 एयरपोर्ट और तैयार हो जाएंगे. इसमें हिंदुस्तान का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट तैयार हो रहा है. जेवर एयरपोर्ट इस साल सितंबर-अक्टूबर महीने में चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से देश भर के अन्य शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. उत्तर प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है.
इस दौरान उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. यहां 5 एयर स्ट्रिप होगी. पूरी दुनिया से कनेक्टिविटी होगी. वहीं जमुना इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी के माध्यम से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट दिल्ली का अल्टरनेटिव एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है. आज इस ऐतिहासिक दिन की खुशी मनाना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ को बहुत बड़ी सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर का दूसरा नोड भी अलीगढ़ में है. उस नोड में तमाम प्रोजेक्ट पास हो गया है और प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इससे यहां लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. वहीं एमएसएमई प्रोजेक्ट भी चालू हो जाएंगे, जिससे तेजी से विकास होगा.