ETV Bharat / state

झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 5 लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण के लिए जेईपीसी ने चलाया अभियान - plant saplings in school

Plant Saplings. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों में पांच लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 10 पौधा, मध्य विद्यालय में कम से कम 20 पौधा और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य होगा.

jepc-decides-5-lakh-plant-saplings-in-government-schools-of-jharkhand
सरकारी स्कूलों में लगेंगे पांच लाख पौधे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 6:14 PM IST

झारखंड: राज्य के सरकारी स्कूलों में 5 लाख फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने विद्यालय में इको क्लब के तहत ग्रीन कैंपस के कार्यान्वन के उद्देश्य से पौधे लगाने का निर्णय लिया है. चालू वित्तीय वर्ष में शुरू की जा रही इस अभियान के तहत प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में राशि भी उपलब्ध कराई गई है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार इस अभियान के तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 10 पौधा, मध्य विद्यालय में कम से कम 20 पौधा और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य होगा. इको क्लब के माध्यम से सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 1000 विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

ईको क्लब की होगी पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

सरकारी विद्यालयों में लगाए जाने वाले पौधों की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी ईको क्लब की होगी. अभियान के तहत विद्यालयों में बड़े आकार के ग्राफ्टेड पेड़ लगाए जाएंगे जो फलदार होंगे, जिसका इस्तेमाल मध्यान्ह भोजन में किया जाएगा. इसके अलावे पर्यावरण की दृष्टि से लाभदायक पेड़ों को भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

अभियान के तहत विद्यालय के किचन गार्डन में मौसमी एवं औषधि पौधों को भी लगाने का निर्देश दिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा सभी विद्यालयों को भेजे गए निर्देश में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है. इसके तहत विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों पर कार्यक्रम आयोजित होगा.

मिशन लाइफ की सात थीम पर होगा कार्यक्रम

वहीं, इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'लैंड रेस्टोरेशन डिजरटिफिकेशन और ड्रॉट रेसिलियंस' रखा गया है. इसके अलावा मिशन लाइफ के सात थीमों में से प्रत्येक को 7 दिनों तक यानी 5 जून से 12 जून तक विद्यालयों में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिन साथ थीम पर गतिविधियां आयोजित होगी उसमें स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, संधारणीय खाद्य प्रणाली अपनाना, ई कचरे को कम करना, अपशिष्ट कम करना, ऊर्जा संरक्षण करना, पानी बचाना और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाना शामिल है.

ये भी पढ़ें: HEC के सप्लाई वर्कर्स और कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 20 महीने से ज्यादा समय से बकाया है वेतन

ये भी पढ़ें: गढ़वा में शादी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

झारखंड: राज्य के सरकारी स्कूलों में 5 लाख फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने विद्यालय में इको क्लब के तहत ग्रीन कैंपस के कार्यान्वन के उद्देश्य से पौधे लगाने का निर्णय लिया है. चालू वित्तीय वर्ष में शुरू की जा रही इस अभियान के तहत प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में राशि भी उपलब्ध कराई गई है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार इस अभियान के तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 10 पौधा, मध्य विद्यालय में कम से कम 20 पौधा और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य होगा. इको क्लब के माध्यम से सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 1000 विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

ईको क्लब की होगी पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

सरकारी विद्यालयों में लगाए जाने वाले पौधों की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी ईको क्लब की होगी. अभियान के तहत विद्यालयों में बड़े आकार के ग्राफ्टेड पेड़ लगाए जाएंगे जो फलदार होंगे, जिसका इस्तेमाल मध्यान्ह भोजन में किया जाएगा. इसके अलावे पर्यावरण की दृष्टि से लाभदायक पेड़ों को भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

अभियान के तहत विद्यालय के किचन गार्डन में मौसमी एवं औषधि पौधों को भी लगाने का निर्देश दिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा सभी विद्यालयों को भेजे गए निर्देश में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है. इसके तहत विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों पर कार्यक्रम आयोजित होगा.

मिशन लाइफ की सात थीम पर होगा कार्यक्रम

वहीं, इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'लैंड रेस्टोरेशन डिजरटिफिकेशन और ड्रॉट रेसिलियंस' रखा गया है. इसके अलावा मिशन लाइफ के सात थीमों में से प्रत्येक को 7 दिनों तक यानी 5 जून से 12 जून तक विद्यालयों में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिन साथ थीम पर गतिविधियां आयोजित होगी उसमें स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, संधारणीय खाद्य प्रणाली अपनाना, ई कचरे को कम करना, अपशिष्ट कम करना, ऊर्जा संरक्षण करना, पानी बचाना और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाना शामिल है.

ये भी पढ़ें: HEC के सप्लाई वर्कर्स और कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 20 महीने से ज्यादा समय से बकाया है वेतन

ये भी पढ़ें: गढ़वा में शादी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.