ETV Bharat / state

जानिए टॉप-100 रैंक वालों ने क्यों आईआईटी कानपुर को नकारा, मुंबई बनी पहली पसंद - IIT TOPPERS FIRST CHOICE

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 5:00 PM IST

टॉप रैंकर्स की पहली पसंद आईआईटी मुंबई, दिल्ली व मद्रास रहती है. आईआईटी कानपुर के लिए एयर कनेक्टिविटी एक बड़ा मुद्दा है. इसलिए छात्र आईआईटी कानपुर से दूर रहना चाहते हैं.

Etv Bharat
टॉप-100 रैंक वालों ने फिर से क्यों आईआईटी कानपुर को नकारा. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

कानपुर: पिछले कई सालों से तो लगातार टॉप-100 रैंक वाले छात्र आईआईटी कानपुर से किनारा कर ही रहे थे. इस साल भी टॉप-100 रैंक में किसी भी छात्र ने आईआईटी कानपुर में प्रवेश नहीं लिया. 120वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र ने यहां पर सीट लॉक की है. जबकि साल 2019 में 95वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र ने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था.

इसके बाद से लगातार टॉप-100 रैंकर छात्रों ने आईआईटी को नकार दिया है. आईआईटी के जिम्मेदारों का कहना है कि टॉप रैंकर्स की पहली पसंद आईआईटी मुंबई, दिल्ली व मद्रास रहती है. आईआईटी कानपुर के लिए एयर कनेक्टिविटी एक बड़ा मुद्दा है.

इसलिए छात्र आईआईटी कानपुर से दूर रहना चाहते हैं. वहीं, संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने गुरुवार को पहले चरण की जो सीट एलॉटमेंट सूची जारी की, उसमें आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजी. में सामान्य श्रेणी में ओपनिंग रैंक जहां 120वीं रही वहीं, क्लोजिंग रैंक 248वीं दर्ज की गई.

टॉप-100 रैंकर्स को आईआईटी कानपुर देता है ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप: आईआईटी कानपुर के उप निदेशक प्रो.बृजभूषण ने बताया कि आईआईटी कानपुर की ओर से टॉप-100 रैंकर्स को ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप दी जाती है. इसमें छात्रों को शिक्षा, छात्रावास की सुविधा निश्शुल्क मुहैया कराई जाती है. बावजूद इसके टॉप-100 रैंकर्स यहां प्रवेश नहीं ले रहे हैं. फिलहाल यहां संचालित 14 पाठ्यक्रमों के लिए सीट एलॉटमेंट कर दिया गया है.

देखिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस साल की रैंक

  • विभाग ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 2713 3495
  • बीएसबीई 5259 6791
  • केमिकल इंजीनियरिंग 2227 3903
  • केमिस्ट्री 7317 10037
  • सिविल इंजीनियरिंग 4158 5676
  • अर्थ साइंस 6793 9550
  • इकोनॉमिक्स 2137 2993
  • मैटेरियल साइंस एंड इंजी. 3998 5791
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 1889 2736
  • फिजिक्स 1440 4609

पिछले आठ सालों में इन रैंकर्स से खुला खाता

  • साल रैंकर्स
  • 2023 124
  • 2022 107
  • 2021 115
  • 2020 111
  • 2019 95
  • 2018 103
  • 2017 107

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर बॉयोफ्यूल्स, आईआईटी के एक्सपर्ट करेंगे मदद

कानपुर: पिछले कई सालों से तो लगातार टॉप-100 रैंक वाले छात्र आईआईटी कानपुर से किनारा कर ही रहे थे. इस साल भी टॉप-100 रैंक में किसी भी छात्र ने आईआईटी कानपुर में प्रवेश नहीं लिया. 120वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र ने यहां पर सीट लॉक की है. जबकि साल 2019 में 95वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र ने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था.

इसके बाद से लगातार टॉप-100 रैंकर छात्रों ने आईआईटी को नकार दिया है. आईआईटी के जिम्मेदारों का कहना है कि टॉप रैंकर्स की पहली पसंद आईआईटी मुंबई, दिल्ली व मद्रास रहती है. आईआईटी कानपुर के लिए एयर कनेक्टिविटी एक बड़ा मुद्दा है.

इसलिए छात्र आईआईटी कानपुर से दूर रहना चाहते हैं. वहीं, संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने गुरुवार को पहले चरण की जो सीट एलॉटमेंट सूची जारी की, उसमें आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजी. में सामान्य श्रेणी में ओपनिंग रैंक जहां 120वीं रही वहीं, क्लोजिंग रैंक 248वीं दर्ज की गई.

टॉप-100 रैंकर्स को आईआईटी कानपुर देता है ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप: आईआईटी कानपुर के उप निदेशक प्रो.बृजभूषण ने बताया कि आईआईटी कानपुर की ओर से टॉप-100 रैंकर्स को ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप दी जाती है. इसमें छात्रों को शिक्षा, छात्रावास की सुविधा निश्शुल्क मुहैया कराई जाती है. बावजूद इसके टॉप-100 रैंकर्स यहां प्रवेश नहीं ले रहे हैं. फिलहाल यहां संचालित 14 पाठ्यक्रमों के लिए सीट एलॉटमेंट कर दिया गया है.

देखिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस साल की रैंक

  • विभाग ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 2713 3495
  • बीएसबीई 5259 6791
  • केमिकल इंजीनियरिंग 2227 3903
  • केमिस्ट्री 7317 10037
  • सिविल इंजीनियरिंग 4158 5676
  • अर्थ साइंस 6793 9550
  • इकोनॉमिक्स 2137 2993
  • मैटेरियल साइंस एंड इंजी. 3998 5791
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 1889 2736
  • फिजिक्स 1440 4609

पिछले आठ सालों में इन रैंकर्स से खुला खाता

  • साल रैंकर्स
  • 2023 124
  • 2022 107
  • 2021 115
  • 2020 111
  • 2019 95
  • 2018 103
  • 2017 107

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर बॉयोफ्यूल्स, आईआईटी के एक्सपर्ट करेंगे मदद

Last Updated : Jun 21, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.