कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. एग्जाम की पूरी जानकारी के लिए एनटीए ने इनफॉरमेशन बुलिटिन जारी किया है, जिसे ठीक से पढ़ने की सलाह भी सभी कैंडिडेट्स को दी गई है. इस इनफॉरमेशन बुलिटिन में दिए गए टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में बीते साल से इस बार बदलाव किए गए हैं.
इसके तहत इस साल कैंडिडेट की उम्र और एप्लीकेशन नंबर को टाई ब्रेकिंग का आधार नहीं माना जाएगा. जबकि साल 2024 के टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में टाई होने पर अधिक उम्र के कैंडिडेट को बेहतरीन दी जाती थी और इसके बाद भी यदि टाई होती तो उस कैंडिडेट का जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर कम होता था, उसे बेहतर रैंक प्रदान की जाती थी. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यव दोनों ही टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया तार्किक नहीं थे. इन्हें हटाकर NTA ने कैंडिडेट हित में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें - JEE MAIN 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 22 से 31 जनवरी के बीच होगी पहले सेशन की परीक्षा
2025 में ये रहेंगे टाई ब्रेकिंग रूल्स
- मैथमेटिक्स में अधिक अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को बेहतर रैंक दी जाएगी.
- फिजिक्स में अधिक अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को बेहतरीन दी जाएगी.
- केमिस्ट्री में अधिकांश प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को बेहतर रैंक दी जाएगी.
- ऋणात्मक व धनात्मक उत्तरों का अनुपात कम होने वाले कैंडिडेट को बेहतर रैंक दी जाएगी.
- मैथमेटिक्स विषय में ऋणात्मक व धनात्मक उत्तरों का अनुपात कम होने वाले कैंडिडेट को बेहतर रैंक दी जाएगी.
- फिजिक्स विषय में ऋणात्मक व धनात्मक उत्तरों का अनुपात कम होने वाले कैंडिडेट को बेहतर रैंक दी जाएगी.
- केमिस्ट्री विषय में धनात्मक व धनात्मक उत्तरों का अनुपात कम होने वाले कैंडिडेट को बेहतर रैंक दी जाएगी.
- इन सभी स्थितियों में टाई रहता है तो कैंडिडेट को सामान रैंक दी जाएगी.