कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 के पहले सेशन का रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट और आंसर की जारी कर दिया है. इसके बाद विद्यार्थी इन्हें अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. उसी के अनुसार प्रश्न पत्रों के अनुसार अपने दिए गए उत्तर का मिलान आंसर की से मिल सकते हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, आंसर की और प्रश्नों में किसी तरह की कोई त्रुटि होने पर विद्यार्थी आपत्ति भी जता सकते हैं. इस आपत्ति को जताने के लिए 8 फरवरी तक का समय विद्यार्थियों को दिया था, लेकिन 7 फरवरी को एक और सर्कुलर जारी कर दिया और इसमें बदलाव करते हुए अब 7 से 9 फरवरी कर दिया है. इसमें 9 फरवरी देर रात तक विद्यार्थी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे.
विद्यार्थियों को आंसर की चैलेंज करने के लिए जेईई मेन के ऑफिसियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाना होगा और चैलेंज पर क्लिक करना होगा है. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि तकनीकी खामी के चलते विद्यार्थियों की आंसर की पर आपत्ति दर्ज नहीं होने के चलते बढ़ाया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की वेबसाइट पर अभी भी यह दिया हुआ है कि टेक्निकल ग्लिच के चलते अभ्यर्थी आपत्ति नहीं जाता पा रहे हैं और वेबसाइट मेंटिनेस में है. यह सुविधा जल्द ही विद्यार्थियों के लिए जारी कर दी जाएगी.
पढ़ें : JEE MAIN 2024: 11.7 लाख स्टूडेंट को रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स और आंसर-की का इंतजार
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ सिक्योरिटी पिन के जरिए लॉगिन करना होगा. उसके बाद उन्हें जिस भी प्रश्न पर आपत्ति है, वे प्रश्न पत्र की सीरीज के अनुसार ओपन हो जाएंगे और उनके आंसर की पर विद्यार्थी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इनमें बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) व बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (Btech) के 90 प्रश्न हैं, जिनमें फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स के शामिल है. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Barch) के 80 प्रश्न हैं. इनमें 30 मैथमेटिक्स और 50 एप्टीट्यूड टेस्ट के हैं.
इसी तरह से बैचलर्स ऑफ प्लानिंग (Bplanning) के 105 प्रश्न है. इनमें मैथमेटिक्स के 30, एप्टीट्यूड टेस्ट के 50 और प्लानिंग बेस्ट ऑब्जेक्टिव टेस्ट के 25 प्रश्न शामिल हैं. हर साल की तरह इस बार भी आंसर की चैलेंज के लिए 200 रुपए प्रति चलेंगे की फीस विद्यार्थियों को देनी होगी. एनटीए (NTA) को यह फीस ऑनलाइन डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए विद्यार्थियों को देनी होगी.
आपको बता दे कि बीते सालों में भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस तरह मिलने वाली आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ के जरिए जांच करवाती है और उसके बाद आपत्ति या तो खारिज कर दी जाती है या फिर विद्यार्थी की आपत्ति स्वीकार की जाती है तो सभी विद्यार्थियों को बोनस अंक या प्रश्न ड्रॉप किया जाता है.