ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से लापता हुआ JEE ADVANCED का कैंडिडेट, मां के साथ कर रहा था कोटा से दिल्ली का सफर - JEE ADVANCED CANDIDATE MISSING

कोटा से दिल्ली अपनी मां के साथ सफर कर रहा शशांक नाम का छात्र चलती ट्रेन से लापता हो गया है. रविवार को उसे जेईई एडवांस्ड का पेपर देना है. इस संबंध में गंगापुर सिटी में जीआरपी को सूचना दी गई है.

JEE Advanced candidate missing from moving train
चलती ट्रेन से लापता हुआ स्टूडेंट (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 4:46 PM IST

कोटा. कोटा से दिल्ली के बीच चलती ट्रेन से एक 19 वर्षीय कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है. छात्र नंदा देवी एक्सप्रेस में अपनी मां के साथ सफर कर रहा था. इस स्टूडेंट का जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की परीक्षा रविवार को है. इसको लेकर मां शुक्रवार को कोटा से शाम 6 बजे नंदा देवी एक्सप्रेस में सवार हुई थी. लेकिन सवाई माधोपुर के बाद स्टूडेंट लापता हो गया. इस संबंध में उसके परिजनों ने गंगापुर सिटी पहुंच कर जीआरपी पुलिस को सूचना दी.

छात्र के चाचा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना निवासी सत्यम जैन ने बताया कि बीते दो सालों से शशांक आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कोटा से कर रहा था. बीते एक डेढ़ महीने से उसकी मां पारुल भी उसके साथ ही कोटा में थी. वह जवाहर नगर में रहता था. शुक्रवार शाम नंदा देवी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए वह 6 बजे सेकंड एसी कोच में सवार हुए थे. पारुल की सवाई माधोपुर स्टेशन निकालने के बाद आंख लग गई.

पढ़ें: कोटा में तीन छात्र सालों से लापता, जानकारी देने पर हजारों का इनाम - Mission Coaching Student In Kota

उसकी नींद मथुरा के आसपास खुली, तब ट्रेन में शशांक मौजूद नहीं था. आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन शशांक के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. गुमशुदा छात्र शशांक अपने साथ महज 200 से 300 रुपए लेकर गया है. इसके अलावा सेल फोन, स्मार्ट वॉच और सभी गैजेट्स भी छोड़ कर गया है. दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ ने भी शशांक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.

पढ़ें: 'मुझे बैराज के करीब खोज लेना..' लिखकर कोटा से गायब हुआ था बिहार का छात्र, UP में मिला - Student Missing From Kota

सत्यम जैन का कहना है कि कई स्टेशन के सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए गए हैं. शशांक का जेईई एडवांस्ड का एग्जाम मुरादाबाद में रविवार को होना था. इसी को लेकर ही वह मां के साथ दिल्ली पहुंच रहा था. जहां से उसके पिता सुयश के साथ बिजनौर के नगीना पहुंचते, लेकिन इसके पहले शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच ट्रेन से ही वह गायब हो गया. गंगापुर सिटी के जीआरपी थाने के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह का कहना है परिजनों से पुलिस बातचीत कर रही है. गंगापुरसिटी व हिंडौन की कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं.

कोटा. कोटा से दिल्ली के बीच चलती ट्रेन से एक 19 वर्षीय कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है. छात्र नंदा देवी एक्सप्रेस में अपनी मां के साथ सफर कर रहा था. इस स्टूडेंट का जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की परीक्षा रविवार को है. इसको लेकर मां शुक्रवार को कोटा से शाम 6 बजे नंदा देवी एक्सप्रेस में सवार हुई थी. लेकिन सवाई माधोपुर के बाद स्टूडेंट लापता हो गया. इस संबंध में उसके परिजनों ने गंगापुर सिटी पहुंच कर जीआरपी पुलिस को सूचना दी.

छात्र के चाचा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना निवासी सत्यम जैन ने बताया कि बीते दो सालों से शशांक आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कोटा से कर रहा था. बीते एक डेढ़ महीने से उसकी मां पारुल भी उसके साथ ही कोटा में थी. वह जवाहर नगर में रहता था. शुक्रवार शाम नंदा देवी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए वह 6 बजे सेकंड एसी कोच में सवार हुए थे. पारुल की सवाई माधोपुर स्टेशन निकालने के बाद आंख लग गई.

पढ़ें: कोटा में तीन छात्र सालों से लापता, जानकारी देने पर हजारों का इनाम - Mission Coaching Student In Kota

उसकी नींद मथुरा के आसपास खुली, तब ट्रेन में शशांक मौजूद नहीं था. आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन शशांक के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. गुमशुदा छात्र शशांक अपने साथ महज 200 से 300 रुपए लेकर गया है. इसके अलावा सेल फोन, स्मार्ट वॉच और सभी गैजेट्स भी छोड़ कर गया है. दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ ने भी शशांक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.

पढ़ें: 'मुझे बैराज के करीब खोज लेना..' लिखकर कोटा से गायब हुआ था बिहार का छात्र, UP में मिला - Student Missing From Kota

सत्यम जैन का कहना है कि कई स्टेशन के सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए गए हैं. शशांक का जेईई एडवांस्ड का एग्जाम मुरादाबाद में रविवार को होना था. इसी को लेकर ही वह मां के साथ दिल्ली पहुंच रहा था. जहां से उसके पिता सुयश के साथ बिजनौर के नगीना पहुंचते, लेकिन इसके पहले शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच ट्रेन से ही वह गायब हो गया. गंगापुर सिटी के जीआरपी थाने के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह का कहना है परिजनों से पुलिस बातचीत कर रही है. गंगापुरसिटी व हिंडौन की कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.