कोटा. कोटा से दिल्ली के बीच चलती ट्रेन से एक 19 वर्षीय कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है. छात्र नंदा देवी एक्सप्रेस में अपनी मां के साथ सफर कर रहा था. इस स्टूडेंट का जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की परीक्षा रविवार को है. इसको लेकर मां शुक्रवार को कोटा से शाम 6 बजे नंदा देवी एक्सप्रेस में सवार हुई थी. लेकिन सवाई माधोपुर के बाद स्टूडेंट लापता हो गया. इस संबंध में उसके परिजनों ने गंगापुर सिटी पहुंच कर जीआरपी पुलिस को सूचना दी.
छात्र के चाचा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना निवासी सत्यम जैन ने बताया कि बीते दो सालों से शशांक आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कोटा से कर रहा था. बीते एक डेढ़ महीने से उसकी मां पारुल भी उसके साथ ही कोटा में थी. वह जवाहर नगर में रहता था. शुक्रवार शाम नंदा देवी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए वह 6 बजे सेकंड एसी कोच में सवार हुए थे. पारुल की सवाई माधोपुर स्टेशन निकालने के बाद आंख लग गई.
पढ़ें: कोटा में तीन छात्र सालों से लापता, जानकारी देने पर हजारों का इनाम - Mission Coaching Student In Kota
उसकी नींद मथुरा के आसपास खुली, तब ट्रेन में शशांक मौजूद नहीं था. आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन शशांक के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. गुमशुदा छात्र शशांक अपने साथ महज 200 से 300 रुपए लेकर गया है. इसके अलावा सेल फोन, स्मार्ट वॉच और सभी गैजेट्स भी छोड़ कर गया है. दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ ने भी शशांक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.
सत्यम जैन का कहना है कि कई स्टेशन के सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए गए हैं. शशांक का जेईई एडवांस्ड का एग्जाम मुरादाबाद में रविवार को होना था. इसी को लेकर ही वह मां के साथ दिल्ली पहुंच रहा था. जहां से उसके पिता सुयश के साथ बिजनौर के नगीना पहुंचते, लेकिन इसके पहले शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच ट्रेन से ही वह गायब हो गया. गंगापुर सिटी के जीआरपी थाने के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह का कहना है परिजनों से पुलिस बातचीत कर रही है. गंगापुरसिटी व हिंडौन की कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं.