ETV Bharat / state

'7 बेटियों के पिता लालू यादव महिलाओं से माफी मांगें', JDU महिला प्रकोष्ठ का प्रतिरोध मार्च

लालू के बयान के विरोध में जेडीयू महिला प्रकोष्ठ ने प्रतिरोध मार्च निकाला और लालू से बिहार की महिलाओं से माफी मांगने की मांग की.

Protest against Lalu in Patna
पटना में लालू यादव के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विवादित बयान का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. लालू यादव के बयान को लेकर बीजेपी और जेडीयू हमलावर है. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है, सत्ता पक्ष बयान की तीखी आलोचना कर रहा है. वहीं पटना में लालू यादव के बयान के खिलाफ जेडीयू महिला प्रकोष्ठ ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

पटना में लालू के खिलाफ प्रतिरोध मार्च: जदयू महिला प्रकोष्ठ की तरफ से जदयू कार्यालय से इनकम टैक्स तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर जदयू की महिला नेत्रियों ने नारेबाजी की और माफी मांगने के लिये कहा. बैनर और पोस्टर लेकर जदयू की महिला नेत्रियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव खुद सात बेटियों के पिता हैं और उसके बाद इस तरह का शर्मनाक बयान दे रहे हैं.

पटना में लालू के खिलाफ प्रतिरोध मार्च (ETV Bharat)

"लालू प्रसाद यादव ने बिहार की बेटियों के लिए बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की है. लालू प्रसाद यादव को अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए. लालू प्रसाद यादव भाषाई दिवालियापन के शिकार हो गए हैं."- भारती मेहता, प्रवक्ता, जेडीयू

"लालू प्रसाद यादव का बयान निंदनीय है. हम लोग इसलिए उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. उन्हें बिहार की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए."- अंजुम आरा, प्रवक्ता, जदयू

लालू का बयान: लालू यादव ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं, जाने दीजिए.

Protest against Lalu in Patna
JDU महिला प्रकोष्ठ का प्रतिरोध मार्च (ETV Bharat)

बीजेपी और जेडीयू का पलटवार: लालू के इस बयान के बाद से सत्ता पक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमलावर है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू को शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार करार देते हुए कोईलवर के पागलखाने भेजने की बात कही. वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक भाषाई आवारा हो गए हैं?

ये भी पढ़ें

लालू यादव का विवादित बयान, नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

'लालू यादव शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बीमार', आपत्तिजनक टिप्पणी पर NDA ने RJD अध्यक्ष को घेरा

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विवादित बयान का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. लालू यादव के बयान को लेकर बीजेपी और जेडीयू हमलावर है. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है, सत्ता पक्ष बयान की तीखी आलोचना कर रहा है. वहीं पटना में लालू यादव के बयान के खिलाफ जेडीयू महिला प्रकोष्ठ ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

पटना में लालू के खिलाफ प्रतिरोध मार्च: जदयू महिला प्रकोष्ठ की तरफ से जदयू कार्यालय से इनकम टैक्स तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर जदयू की महिला नेत्रियों ने नारेबाजी की और माफी मांगने के लिये कहा. बैनर और पोस्टर लेकर जदयू की महिला नेत्रियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव खुद सात बेटियों के पिता हैं और उसके बाद इस तरह का शर्मनाक बयान दे रहे हैं.

पटना में लालू के खिलाफ प्रतिरोध मार्च (ETV Bharat)

"लालू प्रसाद यादव ने बिहार की बेटियों के लिए बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की है. लालू प्रसाद यादव को अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए. लालू प्रसाद यादव भाषाई दिवालियापन के शिकार हो गए हैं."- भारती मेहता, प्रवक्ता, जेडीयू

"लालू प्रसाद यादव का बयान निंदनीय है. हम लोग इसलिए उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. उन्हें बिहार की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए."- अंजुम आरा, प्रवक्ता, जदयू

लालू का बयान: लालू यादव ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं, जाने दीजिए.

Protest against Lalu in Patna
JDU महिला प्रकोष्ठ का प्रतिरोध मार्च (ETV Bharat)

बीजेपी और जेडीयू का पलटवार: लालू के इस बयान के बाद से सत्ता पक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमलावर है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू को शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार करार देते हुए कोईलवर के पागलखाने भेजने की बात कही. वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक भाषाई आवारा हो गए हैं?

ये भी पढ़ें

लालू यादव का विवादित बयान, नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

'लालू यादव शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बीमार', आपत्तिजनक टिप्पणी पर NDA ने RJD अध्यक्ष को घेरा

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.