बगहा: बिहार के 40 लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है. एनडीए को 30 सीट, जबकि महागठबंधन को नौ और एक निर्दलीय कैंडिडेट को जीत मिली है. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट का परिणाम आने के बाद एनडीए समर्थकों में जश्न का माहौल है. मंगलवार को राजद के दीपक कुमार यादव पर मंगल भारी पड़ गया और वे जदयू के सुनील कुमार से 98 हजार 675 मतों से हार गए.
जदयू के सुनील कुमार जीते: दरअसल, वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर परिसीमन में बदलाव के बाद एनडीए ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है. मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से ही सुनील कुमार कुशवाहा ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंत में भारी मतों से जीत दर्ज की है. वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 18 लाख 15 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. यहां छठे चरण अंतर्गत 25 मई को मतदान हुआ था और कुल 60 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे.
एनडीए की परंपरागत सीट: एनडीए की परंपरागत सीट माने जाने वाले वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर इसके पूर्व दो मर्तबा सुनील कुमार के दिवंगत पिता बैद्यनाथ महतो जदयू से जीत चुके हैं. एक बार भाजपा के सतीश चंद्र दुबे ने जीत का स्वाद चखा था. वर्ष 2020 में हुए उपचुनाव में महज 22000 मतों से सुनील कुमार जीते थे. लेकिन इस मर्तबा जीत का मार्जिन चार गुना बढ़ा है और पांचवीं बार यह सीट एनडीए गठबंधन के खाते में गई है.
नबा कुमार को मिली हार: इस बार के चुनाव में असम के कोकराझार से दो बार निर्दलीय सांसद रह चुके नबा कुमार सरनिया अपना भाग्य वाल्मीकीनगर संसदीय सीट से आजमा रहे थे, लेकिन यहां उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त नहीं हुआ. दरअसल नबा कुमार आदिवासी बहुल इलाका समझ यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन आदिवासियों ने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर अपना विश्वास जताते हुए वोटिंग किया और गेम चेंजर साबित हुआ.
एनडीए को 30 सीट: बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए आज रिजल्ट जारी कर दिया गया. एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की हम को एक सीट पर जीत मिली. इंडिया गठबंधन में राजद को 4, कांग्रेस को 3, माले को 2 सीट पर जीत मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें
बिहार के CM नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में मिल सकता है डिप्टी PM का ऑफर- सूत्र - INDIA ALLIANCE