ETV Bharat / state

'संविधान पर नहीं, परिवारवाद के आरक्षण पर खतरा है', नीतीश के MLC ने लालू पर कसा तंज - JDU Attacks Lalu Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 1:21 PM IST

JDU Comment On Lalu Family: जदयू ने एक बार फिर से लालू परिवार पर हमला बोला है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सजायफ्ता लालू प्रसाद जी भीमराव अंबेडकर के संविधान पर तो कहीं से खतरा नहीं है, लेकिन पारिवारिक आरक्षण पर खतरा जरूर है.

JDU Comment On Lalu Family
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू पर साधा निशाना (Etv Bharat)
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में मंगलवार को फुलवारी शरीफ इलाकों में जनसंपर्क किया. इसको लेकर अब सत्ता पक्ष राजद पर हमलावर हो गए है. जदयू ने सबसे पहले हमला बोलते हुए लालू यादव पर कटाक्ष किया है.

जदयू प्रवक्ता ने हमला बोला: लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार और बयान पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा है कि सजायफ्ता लालू प्रसाद जी भीमराव अंबेडकर के संविधान पर तो कहीं से खतरा नहीं है, लेकिन पारिवारिक आरक्षण पर खतरा जरूर है.

'परिवारिक आरक्षण के लिए बेचैन': नीरज कुमार ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बेटी के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने से आपको कोई रोक नहीं रहा है. लेकिन कैसा बेटा है कि 43-44 डिग्री के तापमान में भी आपको जाने दिया जा रहा है. ऐसे तो हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन आप परिवारिक आरक्षण के लिए बेचैन है तड़प रहे हैं.

'राजनीतिक वनवास पर भेजेंगे': नीरज ने कहा कि आरक्षण पर खतरा है क्योंकि आपने 43 बीघा जमीन सिर्फ पटना में बनाया है तो नए कानून बनाकर उस संपत्ति को जब्त करेंगे. आरक्षण पर खतरा है क्योंकि परिवारवाद का घिनौना स्वरूप एक परिवार का 6 सदस्य राजनीति के अगली पंक्ति में खड़ा है. आपके पास अति पिछड़ा को देने के लिए समय नहीं है लेकिन बीमारी में भी आप अपनी बेटी का प्रचार कर रहे हैं तो उस परिवारवाद के आरक्षण को समाप्त करेंगे और लोकसभा चुनाव बाद राजनीतिक वनवास पर आपको भेजेंगे.

दोनों बेटियों के लिए कर रहे प्रचार: बता दें कि लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव इस बार दोनों बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के लिए ही सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. सारण में रोहिणी आचार्य के लिए सबसे पहले प्रचार किया क्योंकि वहां चुनाव हो चुका है, अब पाटलिपुत्र में जहां से मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं तो लालू प्रसाद उनके लिए प्रचार कर रहे हैं और उस पर सियासत तेज है. बीजेपी और जदयू की ओर से लगातार हमला बोला जा रहा है, क्योंकि लालू प्रसाद यादव अपनी बेटियों के अलावा पार्टी और गठबंधन के किसी उम्मीदवार के प्रचार में नहीं गए हैं.

"आपके पास अति पिछड़ा को देने के लिए समय नहीं है, लेकिन बीमारी में भी आप अपनी बेटी का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में हमलोग आपके इस परिवारवाद के आरक्षण को समाप्त करेंगे और लोकसभा चुनाव बाद राजनीतिक वनवास पर आपको भेजेंगे." - नीरज कुमार , मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इसे भी पढ़े- 'टोपी वाली सियासत', बेटी मीसा भारती के लिए लालू प्रसाद ने चला मुस्लिम दांव, फुलवारी शरीफ में कई संगठनों से की मुलाकात - LALU PRASAD

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में मंगलवार को फुलवारी शरीफ इलाकों में जनसंपर्क किया. इसको लेकर अब सत्ता पक्ष राजद पर हमलावर हो गए है. जदयू ने सबसे पहले हमला बोलते हुए लालू यादव पर कटाक्ष किया है.

जदयू प्रवक्ता ने हमला बोला: लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार और बयान पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा है कि सजायफ्ता लालू प्रसाद जी भीमराव अंबेडकर के संविधान पर तो कहीं से खतरा नहीं है, लेकिन पारिवारिक आरक्षण पर खतरा जरूर है.

'परिवारिक आरक्षण के लिए बेचैन': नीरज कुमार ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बेटी के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने से आपको कोई रोक नहीं रहा है. लेकिन कैसा बेटा है कि 43-44 डिग्री के तापमान में भी आपको जाने दिया जा रहा है. ऐसे तो हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन आप परिवारिक आरक्षण के लिए बेचैन है तड़प रहे हैं.

'राजनीतिक वनवास पर भेजेंगे': नीरज ने कहा कि आरक्षण पर खतरा है क्योंकि आपने 43 बीघा जमीन सिर्फ पटना में बनाया है तो नए कानून बनाकर उस संपत्ति को जब्त करेंगे. आरक्षण पर खतरा है क्योंकि परिवारवाद का घिनौना स्वरूप एक परिवार का 6 सदस्य राजनीति के अगली पंक्ति में खड़ा है. आपके पास अति पिछड़ा को देने के लिए समय नहीं है लेकिन बीमारी में भी आप अपनी बेटी का प्रचार कर रहे हैं तो उस परिवारवाद के आरक्षण को समाप्त करेंगे और लोकसभा चुनाव बाद राजनीतिक वनवास पर आपको भेजेंगे.

दोनों बेटियों के लिए कर रहे प्रचार: बता दें कि लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव इस बार दोनों बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के लिए ही सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. सारण में रोहिणी आचार्य के लिए सबसे पहले प्रचार किया क्योंकि वहां चुनाव हो चुका है, अब पाटलिपुत्र में जहां से मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं तो लालू प्रसाद उनके लिए प्रचार कर रहे हैं और उस पर सियासत तेज है. बीजेपी और जदयू की ओर से लगातार हमला बोला जा रहा है, क्योंकि लालू प्रसाद यादव अपनी बेटियों के अलावा पार्टी और गठबंधन के किसी उम्मीदवार के प्रचार में नहीं गए हैं.

"आपके पास अति पिछड़ा को देने के लिए समय नहीं है, लेकिन बीमारी में भी आप अपनी बेटी का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में हमलोग आपके इस परिवारवाद के आरक्षण को समाप्त करेंगे और लोकसभा चुनाव बाद राजनीतिक वनवास पर आपको भेजेंगे." - नीरज कुमार , मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इसे भी पढ़े- 'टोपी वाली सियासत', बेटी मीसा भारती के लिए लालू प्रसाद ने चला मुस्लिम दांव, फुलवारी शरीफ में कई संगठनों से की मुलाकात - LALU PRASAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.