ETV Bharat / state

'RJD नेतृत्व बेचैन है.. अनर्गल प्रलाप पर रोक लगाएं वर्ना..' JDU MLC नीरज कुमार की दो टूक - जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

Bihar Political Crisis : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राजद की आदत रही है नौकरी के बदले जमीन लेने की, लेकिन यहां ऐसा कुछ हो नहीं रहा था. इससे पहले उन्होंने दो टूक कहा, कि आरजेडी नेतृत्व बेचैन है. वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, वे इसपर रोक लगाएं वर्ना राजनीति में इसका अंजाम बेहतर नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर..

नीरज कुमार
नीरज कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 7:17 PM IST

नीरज कुमार का बयान

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शिवानंद तिवारी के वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि माननीय शिवानंद तिवारी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, तो मेरा सीधा आरोप है, राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर राजनीति में गठबंधन के विपरीत पाप किया गया. नीरज कुमार ने कहा कि शिवानंद तिवारी जी बताएं कि काम के बिना धन कैसे आता है. यह पीड़ा राजद की इसलिए है, क्योंकि अभी शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई.

"इन लोगों की आदत में शुमार रहा है कि नौकरी के बदले जमीन लेने की. नीतीश जी के राज में तो हाथ कुछ लगा नहीं था. पदस्थापन में चली नहीं, नौकरी में जमीन लिखाई नहीं, तो अब विजय मंडल हो, शिवानंद तिवारी हो यह बयान दे रहे हैं. हम तो जानना चाह रहे हैं कि काम के बिना धन कैसे होता है. सिद्धांत विहीन राजनीति की बात कर रहे हैं. इसलिए बयान पर नियंत्रण रखिए नहीं तो राजनीति का चिथड़ा उड़ा देंगे."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'शिवानंद तिवारी को हाड़ में हल्दी हमलोग ही लगाए' : नीरज कुमार ने कहा कि उनकी पीड़ा है कि उनको तो हाड़ में हल्दी हम ही लोग लगाए थे. विधानसभा तो हमने भेजा, राज्यसभा हमने भेजा लेकिन वहां तो झुनझुना लेकर घूम रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

शिवानंद तिवारी ने क्या कहा था? : दरअसल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने वर्तमान राजनीतिक हलचल के बीच कहा था कि, 'कल हमने मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक नीतीश कुमार ने समय नहीं दिया. हमको भी विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश जी ऐसी गलती करेंगे. अब समझने और जानने में क्या है, सब कुछ क्लीयर है.'

शिवानंद ने नीतीश को गांधी की दिलाई याद : शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के पाला बदलने वाले मामले को लेकर हमला बोला था. शिवानंद तिवारी ने कहा था कि नीतीश जी गांधी की कसौटी पर पापियों की सूची में पहले स्थान पर रहना चाहते हैं. नीतीश जी गांधी जी का बहुत नाम लेते हैं. गांधी जी जिन सात कामों को पाप मानते थे, वे अक्सर उनको अपनी सभाओं में सुनाया करते थे. यहां तक कि उन सात पापों की सूची को बड़े-बड़े बोर्ड पर लिखवा कर उन्होंने बिहार भर में उनको टंगवाया है. ताकि लोग उनसे प्रेरणा ले सकें और उन पापों से बच सकें. उन सात पापों में गांधी जी के मुताबिक पहला पाप 'सिद्धांत विहीन' राजनीति है.

शिवानंद तिवारी का बयान

'नीतीश जी क्या निर्णय लेंगे मुझे नहीं पता' : उन्होंने कहा कि नीतीश जी क्या निर्णय लेने जा रहे हैं यह तो मुझे नहीं पता है. मेरी उनसे अबतक बात नहीं है. लेकिन मुझे यखीन है कि कोई निर्णय लेने के पहले गांधी को जरूर याद रखेंगे. मैं उनको किशन पटनायक और अशोक सेकसरिया जी का भी स्मरण कराना चाहूंगा. उन लोगों को नीतीश से कितनी उम्मीदें थीं. मुझे उम्मीद है कि नीतीश जी गांधी जी के सिद्धांत विहीन राजनीति, का पहला पापी नहीं बनना चाहेंगे. शिवानंद तिवारी के इसी वक्तव्य के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने सीधा हमला किया है और अब जदयू-राजद नेताओं के बीच तल्ख टिप्पणी शुरू हो गई है.


इसे भी पढ़ें

बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

नीरज कुमार का बयान

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शिवानंद तिवारी के वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि माननीय शिवानंद तिवारी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, तो मेरा सीधा आरोप है, राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर राजनीति में गठबंधन के विपरीत पाप किया गया. नीरज कुमार ने कहा कि शिवानंद तिवारी जी बताएं कि काम के बिना धन कैसे आता है. यह पीड़ा राजद की इसलिए है, क्योंकि अभी शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई.

"इन लोगों की आदत में शुमार रहा है कि नौकरी के बदले जमीन लेने की. नीतीश जी के राज में तो हाथ कुछ लगा नहीं था. पदस्थापन में चली नहीं, नौकरी में जमीन लिखाई नहीं, तो अब विजय मंडल हो, शिवानंद तिवारी हो यह बयान दे रहे हैं. हम तो जानना चाह रहे हैं कि काम के बिना धन कैसे होता है. सिद्धांत विहीन राजनीति की बात कर रहे हैं. इसलिए बयान पर नियंत्रण रखिए नहीं तो राजनीति का चिथड़ा उड़ा देंगे."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'शिवानंद तिवारी को हाड़ में हल्दी हमलोग ही लगाए' : नीरज कुमार ने कहा कि उनकी पीड़ा है कि उनको तो हाड़ में हल्दी हम ही लोग लगाए थे. विधानसभा तो हमने भेजा, राज्यसभा हमने भेजा लेकिन वहां तो झुनझुना लेकर घूम रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

शिवानंद तिवारी ने क्या कहा था? : दरअसल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने वर्तमान राजनीतिक हलचल के बीच कहा था कि, 'कल हमने मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक नीतीश कुमार ने समय नहीं दिया. हमको भी विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश जी ऐसी गलती करेंगे. अब समझने और जानने में क्या है, सब कुछ क्लीयर है.'

शिवानंद ने नीतीश को गांधी की दिलाई याद : शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के पाला बदलने वाले मामले को लेकर हमला बोला था. शिवानंद तिवारी ने कहा था कि नीतीश जी गांधी की कसौटी पर पापियों की सूची में पहले स्थान पर रहना चाहते हैं. नीतीश जी गांधी जी का बहुत नाम लेते हैं. गांधी जी जिन सात कामों को पाप मानते थे, वे अक्सर उनको अपनी सभाओं में सुनाया करते थे. यहां तक कि उन सात पापों की सूची को बड़े-बड़े बोर्ड पर लिखवा कर उन्होंने बिहार भर में उनको टंगवाया है. ताकि लोग उनसे प्रेरणा ले सकें और उन पापों से बच सकें. उन सात पापों में गांधी जी के मुताबिक पहला पाप 'सिद्धांत विहीन' राजनीति है.

शिवानंद तिवारी का बयान

'नीतीश जी क्या निर्णय लेंगे मुझे नहीं पता' : उन्होंने कहा कि नीतीश जी क्या निर्णय लेने जा रहे हैं यह तो मुझे नहीं पता है. मेरी उनसे अबतक बात नहीं है. लेकिन मुझे यखीन है कि कोई निर्णय लेने के पहले गांधी को जरूर याद रखेंगे. मैं उनको किशन पटनायक और अशोक सेकसरिया जी का भी स्मरण कराना चाहूंगा. उन लोगों को नीतीश से कितनी उम्मीदें थीं. मुझे उम्मीद है कि नीतीश जी गांधी जी के सिद्धांत विहीन राजनीति, का पहला पापी नहीं बनना चाहेंगे. शिवानंद तिवारी के इसी वक्तव्य के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने सीधा हमला किया है और अब जदयू-राजद नेताओं के बीच तल्ख टिप्पणी शुरू हो गई है.


इसे भी पढ़ें

बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

Last Updated : Jan 27, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.