पटना : बिहार की सबसे लोकप्रिय लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत खराब है. पिछले 22 अक्टूबर से उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. एम्स के आईसीयू में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. अभी शारदा सिन्हा की तबीयत में कुछ सुधार हुआ है
'नीतीश कुमार ने समुचित इलाज का दिया निर्देश' : इसी बीच जेडीयू के राज्यसभा सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी साझा की. संजय झा ने लिखा कि, ''पद्मभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बिहार के रेसिडेंट कमिश्नर को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिया है. मैंने उनके पुत्र से बात कर इलाज की जानकारी ली है.''
पद्मभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) October 28, 2024
मुख्यमंत्री @NitishKumar जी ने दिल्ली में बिहार के रेसिडेंट कमिश्नर को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। मैंने उनके पुत्र से बात कर… pic.twitter.com/w2CpqUSkTz
एम्स के ICU में चल रहा है इलाज : शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया था कि उनकी मां का इलाज डॉ राजा प्रमाणिक की स्पेशल केयर यूनिट में चल रहा है. उनकी मां की तबीयत में अब सुधार हुआ है लेकिन वह अभी भी आईसीयू में ही शिफ्ट हैं. अंशुमान ने बताया कि कल देर शाम मां से आईसीयू में मुलाकात हुई, कुछ देर बातचीत भी हुई. परसों जैसी स्थिति थी उससे बहुत सुधार हुआ है. अभी वीकनेस बहुत ज्यादा है लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि धीरे-धीरे सेहत में सुधार हो रहा है.
कई भाषाओं में गाए हैं गीत : मैथिली, मगही और भोजपुरी भाषा की सबसे प्रसिद्ध गायिकाओं में यदि किसकी गिनती होती है तो उसमें सबसे अग्रणी शारदा सिन्हा का नाम आता है. शारदा सिन्हा ने हिंदी फिल्मों में भी गाना गया है. मैंने प्यार किया फिल्म में गीत गाने का मौका मिला. इसके बाद शारदा सिन्हा ने कई और फिल्मों में भी गाना गया है. हाल में उन्होंने महारानी 2 वेब सीरीज के लिए भी गाना गया है. छठ पर्व के समय में न केवल बिहार बल्कि बिहार के बाहर भी यदि किसी गायक की गीत सुनाई देता है, तो वह शारदा सिन्हा का ही होता है.
सुपौल जिला में जन्म : बिहार के सुपौल जिला के हुलास गांव में 1 अक्टूबर 1952 को शारदा सिन्हा का जन्म हुआ था. 1970 में उनकी शादी बेगूसराय के सिमहा गांव के रहने वाले बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी ब्रज किशोर सिन्हा के साथ हुई थी. जिनका 80 साल की उम्र में इसी वर्ष 22 सितंबर को निधन हो गया था. शारदा सिन्हा खुद प्रोफेसर थी और 5 साल पहले वह रिटायर हुई हैं.
पद्म भूषण से है सम्मानित : कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने शारदा सिन्हा को 1991 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2000 में शारदा सिन्हा को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2006 में राष्ट्रीय अहिल्याबाई देवी सम्मान, इसके बाद 2018 में नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.
ये भी पढ़ें :-
शारदा सिन्हा की तबीयत में सुधार, बेटे अंशुमान ने कहा- 'पहले से ठीक हैं मां'
शारदा सिन्हा की हालत चिंताजनक, दिल्ली AIIMS में भर्ती
शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, बेटे अंशुमान बोले- 'आईसीयू में भर्ती हैं मां'