नालंदा : बिहार के नालंदा में जद(यू) विधायक सह विधानसभा में उपकरण समिति के सदस्य हरिनारायण सिंह की तबीयत बिगड़ गई. डीएम के साथ आपदा समिति की बैठक चल रही थी तभी विधायक हरिनारायण सिंह बेहोश हो गए. आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
जेडीयू विधायक की बिगड़ी तबीयत : बिहारशरीफ समाहरणालय के हरदेव भवन में आयोजित आपदा समिति की बैठक में भाग लेने आए हरनौत के जद(यू) विधायक सह विधानसभा उपकरण समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसे बैठक में मौजूद सदस्यों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद विधायक की नाज़ुक हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफ़र कर दिया गया.
डीएम की मीटिंग के दौरान हुए बेहोश : जद(यू) कार्यकर्ता और अधिकारी अस्पताल पहुंच गए. मीटिंग में उनके साथ भाग लेने आए जद(यू) के विधान पार्षद प्रतिनिधि अख़लाक़ अहमद ने बताया कि मीटिंग के लिए जैसे ही सभागार में गए उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद अस्पताल में उनका हाल-चाल जानने नालंदा डीएम शशांक शुभंकर पहुंचे.
डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि ''बैठक के लिए जाने के दौरान अचानक इनको चक्कर आ गया. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने अभी स्थिर बताई है. उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना में पहले से इनका इलाज चल रहा था, तो बेहतर इलाज के लिए अभी वहीं भेजा जा रहा हैं. उन्हें चक्कर और गैस की शिकायत थी.''
ये भी पढ़ें-