पटनाः गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली में आए नेताओं ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा, जिसके बाद जेडीयू ने पलटवार किया है और आरजेडी का नया फुल फॉर्म तैयार कर डाला है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के घटक दलों के बीच अपने पिता के किए गये पाप से छुटकारा चाहते हैं.
नीरज कुमार ने बताया RJD का फुल फॉर्म: नीरज कुमार ने कहा कि 'तेजस्वी जी आपने कहा कि माई-बाप की पार्टी है, ये तो है ही है, अरे RJD का फुल फॉर्म क्या है ? राइट फॉर गुंडागर्दी, जे से जॉब फॉर लैंड और डी से डेवलपमेंट ऑफ फैमिली, यही है माई-बाप की पार्टी. तो स्वाभाविक है जैसा अन्न खाया वैसा ही चाह रहे थे."
"तो चाचा नीतीश कुमार हैं, उन्होंने कहा कि आपके पिता को तो सलटाया ही था, आपको भी सत्रह महीने में सलटाकर के सत्ता से बाहर कर दिया."नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता
रैली में नीतीश पर तेजस्वी ने साधा था निशानाः दरअसल गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की जन विश्वास रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी का मतलब बताया था और कहा था कि "आरजेडी का मतलब है राइट्स, जॉब्स और डेवलपमेंट". साथ ही तेजस्वी ने कहा कि "जब उन्होंने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तब नीतीश कुमार ने कहा था कि पैसा कहां से आएगा और जब हम उनके साथ सरकार में थे तो उन्हीं से पांच लाख नौकरी दिलाने का काम किया और इसी गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा था". तेजस्वी के इसी बयान पर जेडीयू प्रवक्ता ने आरजेडी का नया नामकरण कर दिया.