ETV Bharat / state

टिकट कन्फर्म होने के बाद पहली बार NDA बैठक में शामिल हुए JDU प्रत्याशी सुनील कुशवाहा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश - JDU CANDIDATE SUNIL KUMAR - JDU CANDIDATE SUNIL KUMAR

JDU Candidate Sunil Kumar: बगहा के मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जहां जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान 400 सीटों का लक्ष्य साधने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी और आगे की रणनीति बनाई है.

JDU Candidate Sunil Kumar
टिकट कन्फर्म होने के बाद पहली बार एनडीए बैठक में शामिल हुए जदयू प्रत्याशी सुनील कुशवाहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 6:34 PM IST

बगहा: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बगहा के मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को बंपर वोटों से जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट का मामला: दरअसल, वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट पर एनडीए से जदयू उम्मीदवार सुनील कुशवाहा पूरी तैयारियों के साथ जनसंपर्क में जुट गए है. वह लोगों से अपने लिए वोट के लिए अपील कर रहे है. इसी बीच बगहा में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 4 लाख वोटों के जीत के साथ एनडीए को 400 सीटों का लक्ष्य साधने के लिए कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी और आगे की रणनीति बनाई.

पीएम-सीएम के बल पर जीत का दावा: मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में भाजपा राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और रामनगर विधायक भागीरथी देवी नदारद रहे, जिनके बारे में पार्टी द्वारा बताया गया की वे दोनों बीमार चल रहे हैं. बता दें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील कुमार ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बल पर जीत का दावा किया है.

एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की: गौरतलब हो कि एनडीए की परम्परागत सीट पर वाल्मीकिनगर में जेडीयू और आरजेडी प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है. लिहाजा एनडीए चुनाव की जीत का सेहरा बांधने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. एनडीए की तरफ से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया की एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक की गई है. ताकि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विजन को आगे बढ़ाते हुए जीत की राह पक्की की जाए। क्योंकि जितने के बाद हीं क्षेत्र की जो समस्याएं हैं उनका निदान किया जा सकता है.

सभी ने बनाई चुनाव जीतने की रणनीति: लिहाजा बीजेपी और जदयू के साथ साथ एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. इस बैठक में रामनगर, बगहा और वाल्मिकीनगर के कार्यकर्ता शामिल हुए है और चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है. उन्होंने कहा की मेरी दोबारा बंपर वोटों से जीत होगी और सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं.

"रामनगर विधायक भागीरथी देवी और राज्यसभा सांसद सतिशचंद्र दुबे बीमार होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. इसको किसी अन्य तरीके से नहीं सोचा जाए क्योंकि एनडीए अटूट है और सभी एकजुट होकर जीत का परचम लहराएंगे." - भूपेंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष, भाजपा

इसे भी पढ़े- Jhanjharpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - Lok Sabha Election 2024

बगहा: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बगहा के मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को बंपर वोटों से जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट का मामला: दरअसल, वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट पर एनडीए से जदयू उम्मीदवार सुनील कुशवाहा पूरी तैयारियों के साथ जनसंपर्क में जुट गए है. वह लोगों से अपने लिए वोट के लिए अपील कर रहे है. इसी बीच बगहा में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 4 लाख वोटों के जीत के साथ एनडीए को 400 सीटों का लक्ष्य साधने के लिए कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी और आगे की रणनीति बनाई.

पीएम-सीएम के बल पर जीत का दावा: मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में भाजपा राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और रामनगर विधायक भागीरथी देवी नदारद रहे, जिनके बारे में पार्टी द्वारा बताया गया की वे दोनों बीमार चल रहे हैं. बता दें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील कुमार ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बल पर जीत का दावा किया है.

एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की: गौरतलब हो कि एनडीए की परम्परागत सीट पर वाल्मीकिनगर में जेडीयू और आरजेडी प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है. लिहाजा एनडीए चुनाव की जीत का सेहरा बांधने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. एनडीए की तरफ से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया की एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक की गई है. ताकि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विजन को आगे बढ़ाते हुए जीत की राह पक्की की जाए। क्योंकि जितने के बाद हीं क्षेत्र की जो समस्याएं हैं उनका निदान किया जा सकता है.

सभी ने बनाई चुनाव जीतने की रणनीति: लिहाजा बीजेपी और जदयू के साथ साथ एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. इस बैठक में रामनगर, बगहा और वाल्मिकीनगर के कार्यकर्ता शामिल हुए है और चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है. उन्होंने कहा की मेरी दोबारा बंपर वोटों से जीत होगी और सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं.

"रामनगर विधायक भागीरथी देवी और राज्यसभा सांसद सतिशचंद्र दुबे बीमार होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. इसको किसी अन्य तरीके से नहीं सोचा जाए क्योंकि एनडीए अटूट है और सभी एकजुट होकर जीत का परचम लहराएंगे." - भूपेंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष, भाजपा

इसे भी पढ़े- Jhanjharpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.