ETV Bharat / state

'पति-पत्नी राज में इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में 88 नरसंहार, 674 ने गंवाई थी जान', बोले नीतीश के MLC- हिसाब दें तेजस्वी - JDU Attacks RJD Over Massacre - JDU ATTACKS RJD OVER MASSACRE

Seventh Phase Lok Sabha Election: जनता दल यूनाइटेड ने सातवें चरण के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हुए नरसंहारों को लेकर आरजेडी को घेरने की कोशिश की है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें उन नरसंहार की घटनाओं का जिक्र है, जो लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए थे.

Massacre in Bihar
बिहार में नरसंहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 10:53 AM IST

Updated : May 30, 2024, 10:59 AM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अब 8 सीटों पर अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जांएगे. चुनाव प्रचार में एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से पूरी ताकत लगाई गई है. 1 जून को जिन 8 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, जहानाबाद, काराकाट , नालंदा, बक्सर और सासाराम शामिल है. इनमें से कई इलाके कभी नरसंहार के लिए भी जाने जाते रहे हैं. ऐसे में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में हुए नरसंहार को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इसका जवाब मांगा है.

नीरज कुमार ने आरजेडी को घेरा: जेडीयू प्रवक्ता ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुए 118 नरसंहार का जिक्र किया गया है. इसके माध्यम से वह इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में हुए 88 नरसंहार में 674 लोगों की मौत का दावा किया है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से माता-पिता के शासन में हुए कांड का हिसाब मांगा है. साथ ही दावा किया कि जनता इस बार आरजेडी से राजनीतिक संहार के लिए तैयार है.

'15 साल में 118 नरसंहार': नीरज कुमार के मुताबिक जहानाबाद में 26 नरसंहार हुए और उसमें 285 लोगों की मौत हुई थी. सासाराम में 5 नरसंहार हुए और 22 लोगों की मौत हुई. आरा में 31 नरसंहार हुए और 188 लोगों की जान गई थी. बक्सर में 2 नरसंहार में 16 लोगों की मौत हुई थी. पटना में 15 नरसंहार हुए और 96 लोगों की मौत हुई, जबकि नालंदा में 4 नरसंहार में 16 लोगों की मौत हुई थी.

"इंडी गठबंधन के नेता जवाब दें. लालू राबड़ी के शासनकाल में जो नरसंहार हुए हैं, तेजस्वी यादव उसके बारे में बोले, क्योंकि अब अंतिम चरण का चुनाव है. जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, वहां 88 नरसंहार हुए थे. ऐसे में वहां की जनता जवाब मांग रही है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें:

काराकाट और पाटलिपुत्र में किसका वोट काटेंगे ओवैसी? जानिए क्या है 7वें चरण को लेकर पूरी पटकथा - LOK SABHA ELECTION 2024

परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - lok sabha election 2024

नालंदा में जीत की गारंटी हैं नीतीश कुमार, सवाल- क्या इस बार नीतीश का गढ़ भेद पाएगा महागठबंधन ? - NITISH KUMAR

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे RK सिंह या सुदामा प्रसाद बनेंगे 'बाजीगर'? जानिए आरा लोकसभा सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024

निर्दलीय ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी, अपने और बाहरी दोनों से टेंशन, सवाल-कौन करेगा किला फतह? - Buxar Lok Sabha seat

पवन सिंह की इंट्री से काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला, यहां जीत हासिल करना 'लॉलीपॉप' नहीं - lok sabha election 2024

क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT

जहानाबाद में लालू-नीतीश की बढ़ी टेंशन, निर्दलीय और बसपा उम्मीदवार से मिल रही चुनौती, देखें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अब 8 सीटों पर अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जांएगे. चुनाव प्रचार में एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से पूरी ताकत लगाई गई है. 1 जून को जिन 8 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, जहानाबाद, काराकाट , नालंदा, बक्सर और सासाराम शामिल है. इनमें से कई इलाके कभी नरसंहार के लिए भी जाने जाते रहे हैं. ऐसे में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में हुए नरसंहार को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इसका जवाब मांगा है.

नीरज कुमार ने आरजेडी को घेरा: जेडीयू प्रवक्ता ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुए 118 नरसंहार का जिक्र किया गया है. इसके माध्यम से वह इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में हुए 88 नरसंहार में 674 लोगों की मौत का दावा किया है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से माता-पिता के शासन में हुए कांड का हिसाब मांगा है. साथ ही दावा किया कि जनता इस बार आरजेडी से राजनीतिक संहार के लिए तैयार है.

'15 साल में 118 नरसंहार': नीरज कुमार के मुताबिक जहानाबाद में 26 नरसंहार हुए और उसमें 285 लोगों की मौत हुई थी. सासाराम में 5 नरसंहार हुए और 22 लोगों की मौत हुई. आरा में 31 नरसंहार हुए और 188 लोगों की जान गई थी. बक्सर में 2 नरसंहार में 16 लोगों की मौत हुई थी. पटना में 15 नरसंहार हुए और 96 लोगों की मौत हुई, जबकि नालंदा में 4 नरसंहार में 16 लोगों की मौत हुई थी.

"इंडी गठबंधन के नेता जवाब दें. लालू राबड़ी के शासनकाल में जो नरसंहार हुए हैं, तेजस्वी यादव उसके बारे में बोले, क्योंकि अब अंतिम चरण का चुनाव है. जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, वहां 88 नरसंहार हुए थे. ऐसे में वहां की जनता जवाब मांग रही है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें:

काराकाट और पाटलिपुत्र में किसका वोट काटेंगे ओवैसी? जानिए क्या है 7वें चरण को लेकर पूरी पटकथा - LOK SABHA ELECTION 2024

परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - lok sabha election 2024

नालंदा में जीत की गारंटी हैं नीतीश कुमार, सवाल- क्या इस बार नीतीश का गढ़ भेद पाएगा महागठबंधन ? - NITISH KUMAR

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे RK सिंह या सुदामा प्रसाद बनेंगे 'बाजीगर'? जानिए आरा लोकसभा सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024

निर्दलीय ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी, अपने और बाहरी दोनों से टेंशन, सवाल-कौन करेगा किला फतह? - Buxar Lok Sabha seat

पवन सिंह की इंट्री से काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला, यहां जीत हासिल करना 'लॉलीपॉप' नहीं - lok sabha election 2024

क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT

जहानाबाद में लालू-नीतीश की बढ़ी टेंशन, निर्दलीय और बसपा उम्मीदवार से मिल रही चुनौती, देखें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 30, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.