पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अब 8 सीटों पर अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जांएगे. चुनाव प्रचार में एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से पूरी ताकत लगाई गई है. 1 जून को जिन 8 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, जहानाबाद, काराकाट , नालंदा, बक्सर और सासाराम शामिल है. इनमें से कई इलाके कभी नरसंहार के लिए भी जाने जाते रहे हैं. ऐसे में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में हुए नरसंहार को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इसका जवाब मांगा है.
नीरज कुमार ने आरजेडी को घेरा: जेडीयू प्रवक्ता ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुए 118 नरसंहार का जिक्र किया गया है. इसके माध्यम से वह इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में हुए 88 नरसंहार में 674 लोगों की मौत का दावा किया है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से माता-पिता के शासन में हुए कांड का हिसाब मांगा है. साथ ही दावा किया कि जनता इस बार आरजेडी से राजनीतिक संहार के लिए तैयार है.
'15 साल में 118 नरसंहार': नीरज कुमार के मुताबिक जहानाबाद में 26 नरसंहार हुए और उसमें 285 लोगों की मौत हुई थी. सासाराम में 5 नरसंहार हुए और 22 लोगों की मौत हुई. आरा में 31 नरसंहार हुए और 188 लोगों की जान गई थी. बक्सर में 2 नरसंहार में 16 लोगों की मौत हुई थी. पटना में 15 नरसंहार हुए और 96 लोगों की मौत हुई, जबकि नालंदा में 4 नरसंहार में 16 लोगों की मौत हुई थी.
"इंडी गठबंधन के नेता जवाब दें. लालू राबड़ी के शासनकाल में जो नरसंहार हुए हैं, तेजस्वी यादव उसके बारे में बोले, क्योंकि अब अंतिम चरण का चुनाव है. जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, वहां 88 नरसंहार हुए थे. ऐसे में वहां की जनता जवाब मांग रही है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
ये भी पढ़ें: