पटना: बिहार में प्रीपेड मीटर को लेकर सियासत शुरू है. राजद और कांग्रेस नेताओं की तरफ से इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. राजद की तरफ से 1 अक्टूबर को पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन भी किया गया है. इस पर जेडीयू ने करारा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए स्मार्ट मीटर को मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है.
विपक्ष के आंदोलन पर उमेश कुशवाहा का हमला: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा राजद के नेता लोगों को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं. जंगल राज में बिहार में क्या स्थिति थी लालू प्रसाद यादव को तो पता ही होगा, जगदानंद सिंह को भी पता होगा. उस समय का तेजस्वी यादव को पता ना हो क्योंकि वह बच्चे होंगे. उमेश कुशवाहा ने कहा हमारे नेता नीतीश कुमार ने घर-घर बिजली पहुंचा दिया है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया था कि बिजली नहीं पहुंचाएंगे तो चुनाव में नहीं जाएंगे. आज घर-घर बिजली पहुंच गयी है, लेकिन राजद के नेता जिनके राज में बिजली को लेकर कोई काम नहीं हुआ, स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू
'जनता के हित में स्मार्ट मीटर': वहीं मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर पब्लिक के हित में है. विपक्ष के नेता हाय तौबा मचा रहे हैं. उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. सबसे बड़ी बात की प्रीपेड मीटर को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के नेता देश में नहीं देश से भी बाहर हैं.
"मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले को देख रहे हैं और जो भी समस्या आ रही है, उसका निदान किया जा रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए मुद्दा की तलाश में है और लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं."- लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार सरकार
'नीतीश कुमार ने गांव को बनाया शहर': बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि राजद के पास कोई मुद्दा नहीं है. स्मार्ट मीटर को मुद्दा बनाना चाहते हैं. विपक्ष का काम ही है सरकार का विरोध करना और विपक्ष अपना काम कर रहा है. बिहार की जनता समझ रही है कि नीतीश कुमार की सरकार ने गांव को शहर बना दिया है.
"गांव में शहर से कम बिजली की खपत नहीं हो रही है. बिहार देश का सबसे महंगी बिजली खरीदने वाला राज्य है. बिहार सरकार ₹5.82 पैसे बिजली खरीदती है और देश में किसानों को सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के लोग को समझ नहीं है. नीतीश कुमार लगातार बिहार में विकास के काम में लगे हुए हैं."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार
विपक्ष का स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन: बता दें कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 1 अक्टूबर से आंदोलन का ऐलान किया था, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदेश मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर को स्मार्ट चीटर कहा. वहीं आरजेडी के हमले पर जेडीयू ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें