पटनाः बिहार में पिछले 72 घंटे से सियासी उठापटक के बीच रविवार की सुबह नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज 28 जनवरी को 5 बजे नई सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा की ओर से दो उप मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंच रहे हैं. बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
कार्यकर्ताओं में खुशीः नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बड़ी संख्या में दोनों दलों के कार्यकर्ता राजभवन और सीएम हाउस पहुंचे. कार्यकर्ता अपने-अपने ढंग से खुशियां मनाते नजर आये. बीजेपी और जदयू कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाते हुए इकट्ठा हो रहे थे. वे अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. बीजेपी और जदयू कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ झूमते गाते नजर आए. भाजपा के कार्यकर्ता जयश्री राम के नारे भी लगा रहे थे.
बिहार में रामराज की स्थापनाः बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार में रामराज की स्थापना हो चुकी है. नई सरकार बनने के बाद बिहार का तेजी से विकास होगा. बता दें कि ऐसा ही माहौल बीजेपी और जदयू कार्यालय में भी देखने को मिला है. दोनों कार्यालयों के सामने जमकर आतिशबाजी हो रही थी. इसके बाद कार्यकर्ता राजभवन के बाहर धीरे-धीरे जमा होने लगे. राजभवन के बाहर ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता झूमते गाते नजर आए.
बिहार में अबतक क्या हुआ : रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीपा सौंपा. इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार गिर गई. इसके बाद जदयू की ओर से भाजपा से समर्थन की औपचारिक मांग का संदेश लेकर संजय झा भाजपा कार्यालय पहुंचे. भाजपा विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का औपचारिक निर्णय लिया गया. विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश को दिया गया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया.
इसे भी पढ़ेंः 'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'
इसे भी पढ़ेंः नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'
इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई
इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान
इसे भी पढ़ेंः 'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला
इसे भी पढ़ेंः 'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार