ETV Bharat / state

Bharat Ratna Award 2024 जदयू-बीजेपी ने PM को दिया धन्यवाद, औवेसी के विधायक बोले-'वोट की राजनीति' - वोट के लिए भारत रत्न

Bharat Ratna Award 2024 केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की गयी थी. इस पर राजनीति शुरू हो गयी. पढ़ें, विस्तार से.

Bharat Ratna Award 2024
Bharat Ratna Award 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 3:22 PM IST

Bharat Ratna Award 2024 पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया.

पटना: भारत सरकार ने आज 9 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. जदयू और भाजपा के नेताओं ने जहां इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. वहीं विपक्ष ने राजनीतिक हित और वोट के लिए लिये गया फैसला करार दिया है.


जदयू ने केंद्र के फैसले की सराहना कीः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, उदारीकरण के प्रमुख स्तंभकार माने जाते हैं. वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसानों का नेता कहा जाता है. वो हमेशा किसानों के सरोकार से जुड़े सवालों को उठाते रहे हैं. किसानों के प्रति अपनी राजनीतिक कटिबद्धता और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. नीरज ने कहा कि हरित क्रांति के जनक स्वामी नाथन को भारत रत्न देना स्वागत योग्य है.

सरकार के फैसले का स्वागतः बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक प्रमोद कुमार ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से सही फैसला लिया जा रहा है. पहली बार इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. भारत सरकार संवेदनशील और लोकहित कार्य कर रही है और इसलिए इस तरह के फैसले ले रही है. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन के योगदान को किया.


"चौधरी चरण सिंह भारत रत्न के हकदार थे लेकिन भारत रत्न के लिए कोई पैमाना होना चाहिए. राजनीतिक हित के लिए और वोट के लिए फैसले लिए जा रहे हैं."- अख्तरुल इमान, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः जानें, कौन थे पीवी नरसिम्हा राव जिन्होंने देश को आर्थिक संकट से उबारा था

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का ऐलान: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

Bharat Ratna Award 2024 पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया.

पटना: भारत सरकार ने आज 9 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. जदयू और भाजपा के नेताओं ने जहां इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. वहीं विपक्ष ने राजनीतिक हित और वोट के लिए लिये गया फैसला करार दिया है.


जदयू ने केंद्र के फैसले की सराहना कीः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, उदारीकरण के प्रमुख स्तंभकार माने जाते हैं. वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसानों का नेता कहा जाता है. वो हमेशा किसानों के सरोकार से जुड़े सवालों को उठाते रहे हैं. किसानों के प्रति अपनी राजनीतिक कटिबद्धता और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. नीरज ने कहा कि हरित क्रांति के जनक स्वामी नाथन को भारत रत्न देना स्वागत योग्य है.

सरकार के फैसले का स्वागतः बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक प्रमोद कुमार ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से सही फैसला लिया जा रहा है. पहली बार इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. भारत सरकार संवेदनशील और लोकहित कार्य कर रही है और इसलिए इस तरह के फैसले ले रही है. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन के योगदान को किया.


"चौधरी चरण सिंह भारत रत्न के हकदार थे लेकिन भारत रत्न के लिए कोई पैमाना होना चाहिए. राजनीतिक हित के लिए और वोट के लिए फैसले लिए जा रहे हैं."- अख्तरुल इमान, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः जानें, कौन थे पीवी नरसिम्हा राव जिन्होंने देश को आर्थिक संकट से उबारा था

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का ऐलान: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.