ETV Bharat / state

न्यू सांगानेर रोड पर हुए अवैध निर्माणों पर चला जेडीए का बुलडोजर, 3 जुलाई तक हटाए जाएंगे 691 अतिक्रमण - 120 illegal constructions removed - 120 ILLEGAL CONSTRUCTIONS REMOVED

जेडीए ने शहर के न्यू सांगानेर रोड पर 120 अवैध निर्माणों को हटाया. जेडीए ने यहां कुल 691 अवैध निर्माणों को चिह्नित किया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 3 जुलाई तक चलेगी.

120 illegal constructions removed
अवैध निर्माणों पर चला जेडीए का बुलडोजर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 4:41 PM IST

3 जुलाई तक हटाए जाएंगे 691 अतिक्रमण (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को न्यू सांगानेर रोड पर कार्रवाई करते हुए करीब 120 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. यहां करीब 691 अवैध निर्माण को चिह्नित किया गया. जिनमें रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, दुकान और फार्म हाउस भी शामिल हैं. हालांकि कार्रवाई के डर से कुछ अतिक्रमण कर्ताओं ने पहले ही अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए थे. वहीं कुछ जगह जेडीए को हल्का विरोध का भी सामना करना पड़ा. इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर कचरा बिनने वालों ने भी अवसर तलाशे और यहां लोहे के सरिया इकट्ठा करने में जुट गए.

न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर बुधवार से कार्रवाई का दौर शुरू हुआ. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसे देखते हुए विजिलेंस टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी बुलाया. यहां करीब 6 किलोमीटर एरिया में अवैध निर्माण किया गया है. जिनमें से बुधवार को करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 120 से ज्यादा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते हुए उन्हें ध्वस्त किया गया.

पढ़ें: राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर - Jaipur Development Authority

जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां कुल 691 अवैध निर्माणों को चिह्नित किया गया था. इन्हें नोटिस देते हुए 5 दिन का समय दिया गया था, ताकि अतिक्रमणकर्ता अवैध निर्माण खुद हटा लें. जेडीए की चेतावनी पर कुछ व्यापारियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू भी किया और बुधवार को जेडीए की कार्रवाई के दौरान भी कुछ लोगों ने अपने स्तर पर अवैध निर्माण को हटाया. प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई 3 जुलाई तक चलेगी. फिलहाल करीब 120 अतिक्रमण हटाए गए हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, तस्करी से तैयार किया था घर - Property of Smugglers Bulldozed

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में अवैध निर्माण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई में आम लोगों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फार्म हाउस भी आ रहा है, जिसे हटाने के लिए जेडीए की टीम ने नोटिस भी जारी कर दिया है. हालांकि, जेडीए के नोटिस के बाद ही उपराष्ट्रपति के फार्म हाउस पर सड़क सीमा में आ रहे निर्माण को हटाना शुरू कर दिया गया है.

यहां कार्रवाई के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के रिलेटिव का अवैध निर्माण भी सामने आया. जिसे उन्होंने जेडीए की कार्रवाई से पहले ही अपने स्तर पर हटाना शुरू कर दिया था. जेडीए की इस कार्रवाई के दौरान एक ट्रैफिक सिग्नल का पोल गिरने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया. हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जो युवक इस हादसे में घायल हुआ, उसकी दुकान भी अतिक्रमण में शामिल थी.

पढ़ें: तीसरे दिन भी चला नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर, अवैध संपत्ति को किया नष्ट - Action against Smugglers

आपको बता दें कि इस कार्रवाई से पहले स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद कर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया था. वहीं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने कोई बीच का रास्ता निकालने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात भी की थी. चिह्नित अतिक्रमणों में 15 से ज्यादा रेस्टोरेंट, 5 मैरिज गार्डन, 5 फार्म हाउस और 500 से ज्यादा दुकानें शामिल हैं.

3 जुलाई तक हटाए जाएंगे 691 अतिक्रमण (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को न्यू सांगानेर रोड पर कार्रवाई करते हुए करीब 120 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. यहां करीब 691 अवैध निर्माण को चिह्नित किया गया. जिनमें रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, दुकान और फार्म हाउस भी शामिल हैं. हालांकि कार्रवाई के डर से कुछ अतिक्रमण कर्ताओं ने पहले ही अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए थे. वहीं कुछ जगह जेडीए को हल्का विरोध का भी सामना करना पड़ा. इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर कचरा बिनने वालों ने भी अवसर तलाशे और यहां लोहे के सरिया इकट्ठा करने में जुट गए.

न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर बुधवार से कार्रवाई का दौर शुरू हुआ. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसे देखते हुए विजिलेंस टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी बुलाया. यहां करीब 6 किलोमीटर एरिया में अवैध निर्माण किया गया है. जिनमें से बुधवार को करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 120 से ज्यादा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते हुए उन्हें ध्वस्त किया गया.

पढ़ें: राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर - Jaipur Development Authority

जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां कुल 691 अवैध निर्माणों को चिह्नित किया गया था. इन्हें नोटिस देते हुए 5 दिन का समय दिया गया था, ताकि अतिक्रमणकर्ता अवैध निर्माण खुद हटा लें. जेडीए की चेतावनी पर कुछ व्यापारियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू भी किया और बुधवार को जेडीए की कार्रवाई के दौरान भी कुछ लोगों ने अपने स्तर पर अवैध निर्माण को हटाया. प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई 3 जुलाई तक चलेगी. फिलहाल करीब 120 अतिक्रमण हटाए गए हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, तस्करी से तैयार किया था घर - Property of Smugglers Bulldozed

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में अवैध निर्माण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई में आम लोगों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फार्म हाउस भी आ रहा है, जिसे हटाने के लिए जेडीए की टीम ने नोटिस भी जारी कर दिया है. हालांकि, जेडीए के नोटिस के बाद ही उपराष्ट्रपति के फार्म हाउस पर सड़क सीमा में आ रहे निर्माण को हटाना शुरू कर दिया गया है.

यहां कार्रवाई के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के रिलेटिव का अवैध निर्माण भी सामने आया. जिसे उन्होंने जेडीए की कार्रवाई से पहले ही अपने स्तर पर हटाना शुरू कर दिया था. जेडीए की इस कार्रवाई के दौरान एक ट्रैफिक सिग्नल का पोल गिरने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया. हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जो युवक इस हादसे में घायल हुआ, उसकी दुकान भी अतिक्रमण में शामिल थी.

पढ़ें: तीसरे दिन भी चला नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर, अवैध संपत्ति को किया नष्ट - Action against Smugglers

आपको बता दें कि इस कार्रवाई से पहले स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद कर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया था. वहीं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने कोई बीच का रास्ता निकालने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात भी की थी. चिह्नित अतिक्रमणों में 15 से ज्यादा रेस्टोरेंट, 5 मैरिज गार्डन, 5 फार्म हाउस और 500 से ज्यादा दुकानें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.