ETV Bharat / state

जयंत चौधरी 28 मार्च को करेंगे चुनावी प्रचार का आगाज, अमरोहा और बिजनौर में जनसभा कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बनाएंगे माहौल - Jayant start campaign on March 28 - JAYANT START CAMPAIGN ON MARCH 28

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 28 मार्च को अपने चुनावी प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं, चौधरी एक ही दिन में अमरोहा और बिजनौर में जनसभा कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:57 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 28 मार्च से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने जा रहे हैं. जयंत इस दिन अमरोहा में दोपहर 12 बजे वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सामने स्थित मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह चुनावी अभियान की शुरुआत 28 मार्च को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से करेंगे. खास बात यह है कि वह अपने अभियान का आगाज आरएलडी प्रत्याशी के बजाय एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि चौधरी जयन्त सिंह अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में प्रचार की शुरुआत करेंगे. दोपहर 12 बजे वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सामने स्थित मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि चौधरी जयन्त सिंह उसी दिन दोपहर 1.45 बजे बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में हिन्दू इंटर कॉलेज मैदान चांदपुर में एनडीए प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर जनता से प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. अनिल दुबे कहा कि एक तरफ इंडिया गठबंधन अभी तक उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी तक नहीं ढूंढ पाया है. और दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आरएलडी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. एनडीए ने गठबंधन में आरएलडी को दो लोकसभा सीटें दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरएलडी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन था. वर्तमान में रालोद के नौ विधायक हैं. बीजेपी गठबंधन में आने के बाद रालोद के एक विधायक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाने में भी सफल हुए.


यह भी पढ़ें :सपा ने तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानिए कौन हैं? - By Elections UP

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 28 मार्च से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने जा रहे हैं. जयंत इस दिन अमरोहा में दोपहर 12 बजे वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सामने स्थित मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह चुनावी अभियान की शुरुआत 28 मार्च को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से करेंगे. खास बात यह है कि वह अपने अभियान का आगाज आरएलडी प्रत्याशी के बजाय एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि चौधरी जयन्त सिंह अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में प्रचार की शुरुआत करेंगे. दोपहर 12 बजे वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सामने स्थित मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि चौधरी जयन्त सिंह उसी दिन दोपहर 1.45 बजे बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में हिन्दू इंटर कॉलेज मैदान चांदपुर में एनडीए प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर जनता से प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. अनिल दुबे कहा कि एक तरफ इंडिया गठबंधन अभी तक उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी तक नहीं ढूंढ पाया है. और दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आरएलडी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. एनडीए ने गठबंधन में आरएलडी को दो लोकसभा सीटें दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरएलडी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन था. वर्तमान में रालोद के नौ विधायक हैं. बीजेपी गठबंधन में आने के बाद रालोद के एक विधायक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाने में भी सफल हुए.


यह भी पढ़ें :सपा ने तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानिए कौन हैं? - By Elections UP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.