ETV Bharat / state

कथावाचक जया किशोरी जब थीं बेबी जया, इन हरियाणवी भजनों से मिली लोकप्रियता, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

कथावाचक जया किशोरी को आज हर कोई जानता है. लेकिन उन्हें ये प्रसिद्धि हरियाणवी भजनों से मिली. तब जया किशोरी बेबी जया होती थीं.

JAYA KISHORI HARYANVI BHAJAN
जया किशोरी (Photo- Jaya Kishori FB Page)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 9:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी भजनों से मशहूर हुईं कथावाचक जया किशोरी इन दिनों विवादों में हैं. अपने भजन के लिए नहीं बल्कि कथित चमड़े का महंगा हैंड बैग (Jaya Kishori Bag Controversy) इस्तेमाल करने को लेकर. सोशल मीडिया पर लोग जया किशोरी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जया किशोरी सामान्य जिंदगी जीने का प्रवचन देती हैं लेकिन खुद चमड़े का महंगा बैग इस्तेमाल करती हैं. तमाम विवादों के बावजूद जया किशोरी छोटी उम्र में चर्चित शख्सियत हैं. हम आपको यहां बताने वाले हैं जया किशोरी के वो हरियाणवी भजन, जिसने उन्हें लोकप्रिय बनाया.

हरियाणवी भजन से मिली जया किशोरी को प्रसिद्धि- कथावाचक जया किशोरी इस समय ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. भजन गाने का उनका अलग अंदाज, मुस्कुराता चेहरा और खूबसूरती के चलते वो काफी चर्चित हो चुकी हैं. लेकिन जया किशोरी का हरियाणा और राजस्थान में अलग प्रसिद्धि है. हरियाणवी भजन वो अपने शुरुआती दिनों से गाती आ रही हैं. उनके कई हरियाणवी भजन यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. ये वो भजन हैं जिसके चलते चया किशोरी की भजन गायकी और कथा वाचक बनने में अहम भूमिका अदा करते हैं.

जया किशोरी के हरियाणवी भजन- जया किशोरी हरियाणवी भजन की दुनिया में पिछले करीब 15 साल से ज्यादा से चर्चित हैं. कई भजन उन्होंने 10-11 की उम्र में गाई हैं. जया किशोरी खाटू श्याम जी का भजन गाने के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं. उनका भजन मैं हूं छोरी हरियाणे की (Me Hu Chori Hariyane Ki), तै घडी बांध ल श्याम धणी सही समय पर आवैं, झाड़ो दे दे श्याम जाटनी मर ज्या गी काफी प्रसिद्ध हैं.

बेबी जया किशोरी हो गईं मशहूर- जया किशोरी हरियाणवी भजन तब से गा रही हैं जब उनकी उम्रे बेहद कम थी. छोटी सी उम्र में भी जया किशोरी पूरी बुलंदी और आत्मविश्वास से भरी हुईं नजर आती हैं. ये हरियाणवी भजन उस समय के हैं जब कम उम्र होने की वजह से जया किशोरी को बेबी जया किशोरी कहा जाता था. यूट्यूब पर जया किशोरी के हरियाणवी भजन काफी पॉपुलर हैं और उनके मिलियम में Views हैं.

कौन हैं जया किशोरी- जया किशोरी एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका जन्म 1995 में कोलकाता में हुआ. वो राजस्थान के सुजानगढ़ की रहने वाली हैं. कृष्ण भक्ति और भजन में लीन होने के चलते उन्हें आधुनिक मीरा कहा जाता है. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. वो ब्राह्मण परिवार से आती हैं. कृष्ण भक्ति के चलते ही वो अपने नाम में किशोरी लगाने लगीं और जया शर्मा से जया किशोरी हो गईं.

JAYA KISHORI HARYANVI BHAJAN
हरियाणा भजन कार्यक्रम में बेबी जया किशोरी (फोटो- सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें- लाखों के हैंडबैग पर जया किशोरी ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, बोलीं - मेरे कुछ सिद्धांत हैं...

ये भी पढ़ें- जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान, बोलीं- जो देश के हित में हो वो काम जरूर होना चाहिए

ये भी पढ़ें- फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर क्या बोली कथावाचक जया किशोरी, राजनेताओं को भी दी नसीहत

चंडीगढ़: हरियाणवी भजनों से मशहूर हुईं कथावाचक जया किशोरी इन दिनों विवादों में हैं. अपने भजन के लिए नहीं बल्कि कथित चमड़े का महंगा हैंड बैग (Jaya Kishori Bag Controversy) इस्तेमाल करने को लेकर. सोशल मीडिया पर लोग जया किशोरी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जया किशोरी सामान्य जिंदगी जीने का प्रवचन देती हैं लेकिन खुद चमड़े का महंगा बैग इस्तेमाल करती हैं. तमाम विवादों के बावजूद जया किशोरी छोटी उम्र में चर्चित शख्सियत हैं. हम आपको यहां बताने वाले हैं जया किशोरी के वो हरियाणवी भजन, जिसने उन्हें लोकप्रिय बनाया.

हरियाणवी भजन से मिली जया किशोरी को प्रसिद्धि- कथावाचक जया किशोरी इस समय ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. भजन गाने का उनका अलग अंदाज, मुस्कुराता चेहरा और खूबसूरती के चलते वो काफी चर्चित हो चुकी हैं. लेकिन जया किशोरी का हरियाणा और राजस्थान में अलग प्रसिद्धि है. हरियाणवी भजन वो अपने शुरुआती दिनों से गाती आ रही हैं. उनके कई हरियाणवी भजन यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. ये वो भजन हैं जिसके चलते चया किशोरी की भजन गायकी और कथा वाचक बनने में अहम भूमिका अदा करते हैं.

जया किशोरी के हरियाणवी भजन- जया किशोरी हरियाणवी भजन की दुनिया में पिछले करीब 15 साल से ज्यादा से चर्चित हैं. कई भजन उन्होंने 10-11 की उम्र में गाई हैं. जया किशोरी खाटू श्याम जी का भजन गाने के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं. उनका भजन मैं हूं छोरी हरियाणे की (Me Hu Chori Hariyane Ki), तै घडी बांध ल श्याम धणी सही समय पर आवैं, झाड़ो दे दे श्याम जाटनी मर ज्या गी काफी प्रसिद्ध हैं.

बेबी जया किशोरी हो गईं मशहूर- जया किशोरी हरियाणवी भजन तब से गा रही हैं जब उनकी उम्रे बेहद कम थी. छोटी सी उम्र में भी जया किशोरी पूरी बुलंदी और आत्मविश्वास से भरी हुईं नजर आती हैं. ये हरियाणवी भजन उस समय के हैं जब कम उम्र होने की वजह से जया किशोरी को बेबी जया किशोरी कहा जाता था. यूट्यूब पर जया किशोरी के हरियाणवी भजन काफी पॉपुलर हैं और उनके मिलियम में Views हैं.

कौन हैं जया किशोरी- जया किशोरी एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका जन्म 1995 में कोलकाता में हुआ. वो राजस्थान के सुजानगढ़ की रहने वाली हैं. कृष्ण भक्ति और भजन में लीन होने के चलते उन्हें आधुनिक मीरा कहा जाता है. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. वो ब्राह्मण परिवार से आती हैं. कृष्ण भक्ति के चलते ही वो अपने नाम में किशोरी लगाने लगीं और जया शर्मा से जया किशोरी हो गईं.

JAYA KISHORI HARYANVI BHAJAN
हरियाणा भजन कार्यक्रम में बेबी जया किशोरी (फोटो- सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें- लाखों के हैंडबैग पर जया किशोरी ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, बोलीं - मेरे कुछ सिद्धांत हैं...

ये भी पढ़ें- जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान, बोलीं- जो देश के हित में हो वो काम जरूर होना चाहिए

ये भी पढ़ें- फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर क्या बोली कथावाचक जया किशोरी, राजनेताओं को भी दी नसीहत

Last Updated : Oct 30, 2024, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.