ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार के बजट से विपक्ष भी निरुत्तर, आमजन की अपेक्षाओं पर उतरा खरा: जवाहर सिंह बेढम - In charge minister visit districts

धौलपुर के दौरे पर पहुंचे मंत्री एवं जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम ने भजनलाल सरकार के बजट की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के बजट से ​विपक्ष भी निरुत्तर हो गया है.

Minister Jawahar Singh Bedham
मंत्री एवं जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 7:45 PM IST

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम ने भजनलाल सरकार के बजट को प्रदेश की जनता का हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी बजट से निरुत्तर हो गया है. विपक्ष के साथियों ने भी मुख्यमंत्री के बजट की सराहना की है.

उन्होंने कहा बजट को देख पहली बार विपक्ष निरुत्तर रह गया है. विपक्ष के साथियों ने भजनलाल सरकार के बजट को स्वीकार किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट पेश किया है. राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्र खोल रही है. ग्राम पंचायत स्तर पर आधुनिक खेल मैदान बनाए जाएंगे. पहले चरण में जिन ग्राम पंचायत की जनसंख्या 10000 से अधिक है. उनको प्राथमिकता दी जाएगी. खेलो इंडिया की तर्ज पर राजस्थान में हर साल खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान सरकार प्रतिबर्ष 50 करोड़ रुपया वहन करेगी.

पढ़ें: उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने राजसमंद के अधिकारियों की ली क्लास, दी स्पष्ट चेतावनी - Dy CM Bairwa on Rajsamand officials

उन्होंने कहा राजस्थान के हर जिले में खेल अकादमी बनेगी. स्पोर्ट्स कॉलेज भी खोले जाएंगे. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 350 करोड़ की योजना चलाई जाएगी. कक्षा 8, 10 एवं 12 की मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थी को टैबलेट दिया जाएगा. इसके अलावा 3 साल तक इंटरनेट भी विद्यार्थियों को फ्री दिया जाएगा. राजस्थान प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी. प्रदेश के नगर एवं कस्बा में बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे. प्रदेश के लिए 500 नई रोडवेज बसें और 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जाएगी. 800 बस राज्य सरकार किराए पर लेगी.

पढ़ें: बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सरकार की प्राथमिकता, अधिकारी बरतें गंभीरताः प्रभारी मंत्री मीणा - Hemant Meena on Budget annoucements

उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में मिसिंग लिंक रोड के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. धौलपुर की काली तीर परियोजना पर 730 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. एनएच 123 से एनएच 11 बी को जोड़ा जाएगा. इसके निर्माण के लिए 154 लाख रुपए की राज्य सरकार ने घोषणा की है. एनएच 44 पर 131 करोड़ 76 लाख की लागत से बाइपास बनाया जाएगा. राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाया जाएगा. जर्जर छात्रावास भावनों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा.

पढ़ें: जिले की प्रभारी सचिव आनंदी का उदयपुर दौरा, सर्किट हाउस में ली अधिकारियों की बैठक

सिरोही पहुंचे केके विश्नोई: राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने रविवार को आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को राहत प्रदान करना और जनकल्याणकारी कार्य करवाना है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की इसी मंशा के अनुरूप समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें.

KK Vishnoi held a meeting of officials in Sirohi
केके विश्नोई ने सिरोही में ली अधिकारियों की बैठक (ETV Bharat Sirohi)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट घोषणाओं के तुरंत पश्चात प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव को भेजा गया है. ताकि बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन हो. साथ ही क्रियान्वयन में आने वाली समस्या, भूमि आवंटन तथा अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके. उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, डीपो, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के संबंध में जिले में हुई घोषणाओं की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ करते हुए क्रियान्वयन के संबंध में प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की.

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने करौली में SP की थपथपाई पीठ : सूबे के गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया और 1000 पौधे अपनी निगरानी में लगवाए. साथ ही पत्रकारों से मुताबिक होते हुए राजस्थान बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए. वहीं, करौली में कानून-व्यवस्था मजबूत होने और सुशासन को लेकर पुलिस अधीक्षक की पीठ थपथपाई.

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम ने भजनलाल सरकार के बजट को प्रदेश की जनता का हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी बजट से निरुत्तर हो गया है. विपक्ष के साथियों ने भी मुख्यमंत्री के बजट की सराहना की है.

उन्होंने कहा बजट को देख पहली बार विपक्ष निरुत्तर रह गया है. विपक्ष के साथियों ने भजनलाल सरकार के बजट को स्वीकार किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट पेश किया है. राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्र खोल रही है. ग्राम पंचायत स्तर पर आधुनिक खेल मैदान बनाए जाएंगे. पहले चरण में जिन ग्राम पंचायत की जनसंख्या 10000 से अधिक है. उनको प्राथमिकता दी जाएगी. खेलो इंडिया की तर्ज पर राजस्थान में हर साल खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान सरकार प्रतिबर्ष 50 करोड़ रुपया वहन करेगी.

पढ़ें: उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने राजसमंद के अधिकारियों की ली क्लास, दी स्पष्ट चेतावनी - Dy CM Bairwa on Rajsamand officials

उन्होंने कहा राजस्थान के हर जिले में खेल अकादमी बनेगी. स्पोर्ट्स कॉलेज भी खोले जाएंगे. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 350 करोड़ की योजना चलाई जाएगी. कक्षा 8, 10 एवं 12 की मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थी को टैबलेट दिया जाएगा. इसके अलावा 3 साल तक इंटरनेट भी विद्यार्थियों को फ्री दिया जाएगा. राजस्थान प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी. प्रदेश के नगर एवं कस्बा में बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे. प्रदेश के लिए 500 नई रोडवेज बसें और 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जाएगी. 800 बस राज्य सरकार किराए पर लेगी.

पढ़ें: बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सरकार की प्राथमिकता, अधिकारी बरतें गंभीरताः प्रभारी मंत्री मीणा - Hemant Meena on Budget annoucements

उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में मिसिंग लिंक रोड के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. धौलपुर की काली तीर परियोजना पर 730 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. एनएच 123 से एनएच 11 बी को जोड़ा जाएगा. इसके निर्माण के लिए 154 लाख रुपए की राज्य सरकार ने घोषणा की है. एनएच 44 पर 131 करोड़ 76 लाख की लागत से बाइपास बनाया जाएगा. राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाया जाएगा. जर्जर छात्रावास भावनों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा.

पढ़ें: जिले की प्रभारी सचिव आनंदी का उदयपुर दौरा, सर्किट हाउस में ली अधिकारियों की बैठक

सिरोही पहुंचे केके विश्नोई: राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने रविवार को आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को राहत प्रदान करना और जनकल्याणकारी कार्य करवाना है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की इसी मंशा के अनुरूप समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें.

KK Vishnoi held a meeting of officials in Sirohi
केके विश्नोई ने सिरोही में ली अधिकारियों की बैठक (ETV Bharat Sirohi)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट घोषणाओं के तुरंत पश्चात प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव को भेजा गया है. ताकि बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन हो. साथ ही क्रियान्वयन में आने वाली समस्या, भूमि आवंटन तथा अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके. उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, डीपो, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के संबंध में जिले में हुई घोषणाओं की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ करते हुए क्रियान्वयन के संबंध में प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की.

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने करौली में SP की थपथपाई पीठ : सूबे के गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया और 1000 पौधे अपनी निगरानी में लगवाए. साथ ही पत्रकारों से मुताबिक होते हुए राजस्थान बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए. वहीं, करौली में कानून-व्यवस्था मजबूत होने और सुशासन को लेकर पुलिस अधीक्षक की पीठ थपथपाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.