जौनपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में जौनपुर संसदीय सीट पर मतदान शुरू हो गया है. इस सीट पर भाजपा ने कृपाशंकर को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बसपा ने अपने सांसद श्याम सिंह यादव को उतारा है. इंडी गठबंधन से सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा पर दांव खेला है. तीनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन, जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह का वर्चस्व रहता है.
इस बार धनंजय सिंह भाजपा के साथ हैं. हालांकि, पहले बसपा ने धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन, ऐन मौके पर बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया. इसके बाद धनंजय भाजपा में शामिल हो गए. अब देखना ये होगा कि बाहुबली धनंजय का सहयोग क्या भाजपा के कृपाशंकर को जीत दिला पाते हैं.
जौनपुर में कांग्रेस-बीजेपी का रहा है वर्चस्व: इस सीट पर आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस 6 बार, बसपा 2 बार, भाजपा-जनसंघ 5 बार, सपा 2 बार जीत दर्ज कर चुकी है. देखा जाए तो इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा का वर्चस्व रहा है. लेकिन, 1984 के बाद से कांग्रेस का इस सीट पर खाता नहीं खुला.
जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता करेंगे, जिसमें 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष, 9 लाख, 50 हजार 912 महिलाएं मतदाता हैं। मछलीशहर सुरक्षित सीट पर 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव की पल-पल की खबरें
मछली शहर में 100 वर्ष की महिला ने डाला वोट: मछली शहर लोकसभा सीट पर मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर एक युवक अपनी दादी को मतदान कराने के लिए लेकर आया. दादी की उम्र 100 वर्ष बताई जा रही है.
भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर ने डाला वोट: जौनपुर जिले के लोकसभा सीट के भाजपा के प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने अपने बूथ सहोदरपुर से मतदान किया. उनकी पत्नी और बेटी सुनीता ने भी वोट किया. बता दे कि इसके पहले कृपा शंकर सिंह मुंबई के बांद्रा में वोट करते थे.
धनंजय सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी हमारा समर्थन कर रहा है, उसका धन्यवाद लेकिन, आज धनंजय सिंह मेरा नहीं बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. वहीं 400 पार के नारे पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 400 के लक्ष्य में एक नगिने का काम करेगी जौनपुर सीट.
मछलीशहर लोकसभा सीट के दो गांव का चुनाव बहिष्कार : मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहू में दो गांवों के मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया. मड़ियाहू कोतवाली के नायकपुर चोरारी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर सुबह 7:00 मतदान शुरू हुआ. सुबह 8-10 मतदाता अपना मतदान करने गए.
उसके बाद गांव के नागरिकों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का वहिष्कार कर दिया. सूचना पर मड़ियाहू तहसील से तहसीलदार कृष्णराज सिंह ने पहुंचकर मतदाताओं को आश्वासन दिया कि आचार संहिता के बाद आपकी जायज मांगों को पूरा करवाऊंगी तब जाकर 11:00 बजे मतदान शुरू हुआ.
दूसरा रामपुर थाना क्षेत्र के वनपुरवा छांगापुर ग्रामसभा में 591 मतदाता हैं, जिसमें कुर्मी, दलित विश्वकर्मा, यादव समेत अन्य जाति निवास करती हैं. यहां पर सुबह से ही ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं कहते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया.
जब 10:00 बजे तक कोई भी मतदाता प्राइमरी स्कूल बनपुरवा पर मतदान करने नहीं आया तो वहां बैठे पठासीन अधिकारी ने विद्यालय में कार्य कर रही महिला रसोइया को बुलाकर एक मतदान करा दिया. इसके बाद कोई भी ग्रामीण वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर नहीं आया.
सूचना पर पहुंचे तहसीलदार कृष्णराज सिंह ने सभी को मनाने का प्रयास किया लेकिन सभी ने एक ही बात रोड नहीं तो वोट नहीं कहते हुए कोई भी मतदान केंद्र नहीं गया. 1:00 बजे उपजिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं.
जौनपुर लोकसभा के सरेड़ी बूथ संख्या 192 में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया, मॉक पोल भी नहीं हो सका. इसके साथ ही जौनपुर में लाइन लगाकर परिवार के साथ भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह वोटिंग करने के लिए प्रवेश किया.
इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख 40 हजार 605 मतदाता करेंगे जिसमें 10 लाख 16 हजार 490 पुरुष और 9 लाख 24 हजार 46 महिलाएं मतदाता हैं। बूथों पर व्यवस्था का जायजा जिलाधिकारी रविंद्र मादड, पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविंद वर्मा, उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह, तहसीलदार राकेश सिंह, राकेश कुमार, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; 14 सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी- इंडी गठबंधन में सीधी टक्कर