ETV Bharat / state

जौनपुर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड; डीएम ने लेखपाल तो एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित - JAUNPUR TAEKWONDO PLAYER MURDER

JAUNPUR TAEKWONDO PLAYER MURDER : वारदात के बाद एक्शन. प्रशासन और पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रहीं जांच.

वारदात में अब कार्रवाई शुरू हो गई है.
वारदात में अब कार्रवाई शुरू हो गई है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 11:35 AM IST

जौनपुर : ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. डीएम ने लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया है. तत्कालीन कानूनगो मुन्नीलाल पर भी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है. एडीएम वित्त और राजस्व मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद ही मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई थी. आज दूसरा दिन है. शुक्रवार तक जांच पूरी होने का अनुमान है. वहीं एसपी ने भी एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब वह ब्रश कर रहा था. ग्राम समाज की जमीन के विवाद में यह वारदात हुई थी. अनुराग 5 बहनों का इकलौता भाई था. वह 12वीं में पढ़ता था. वारदात के बाद डीएम दिनेश चंद्र-एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी गांव पहुंचे थे.

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई थी. घटना के बाद मजिस्ट्रियल जांच शुरू करा दी गई थी. अब इस में घटना लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला सूचना कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं तत्कालीन कानूनगो मुन्नीलाल पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.

वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी गौराबादशाहपुर थाने में तैनात एस आई हरिश्चंद्र प्रसाद, आरक्षी लक्ष्मण प्रसाद और अंकित कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में तलवार से काटकर अलग कर दिया ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर, रिटायर्ड दरोगा गिरफ्तार

जौनपुर : ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. डीएम ने लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया है. तत्कालीन कानूनगो मुन्नीलाल पर भी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है. एडीएम वित्त और राजस्व मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद ही मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई थी. आज दूसरा दिन है. शुक्रवार तक जांच पूरी होने का अनुमान है. वहीं एसपी ने भी एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब वह ब्रश कर रहा था. ग्राम समाज की जमीन के विवाद में यह वारदात हुई थी. अनुराग 5 बहनों का इकलौता भाई था. वह 12वीं में पढ़ता था. वारदात के बाद डीएम दिनेश चंद्र-एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी गांव पहुंचे थे.

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई थी. घटना के बाद मजिस्ट्रियल जांच शुरू करा दी गई थी. अब इस में घटना लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला सूचना कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं तत्कालीन कानूनगो मुन्नीलाल पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.

वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी गौराबादशाहपुर थाने में तैनात एस आई हरिश्चंद्र प्रसाद, आरक्षी लक्ष्मण प्रसाद और अंकित कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में तलवार से काटकर अलग कर दिया ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर, रिटायर्ड दरोगा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.