ETV Bharat / state

जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपी जम्मीरुद्दीन खंडवा में पुलिस हिरासत से फरार, चलती ट्रेन से कूदकर भागा - jaunpur journalist murder accused - JAUNPUR JOURNALIST MURDER ACCUSED

जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपी जम्मीरुद्दीन कुरैशी खंडवा रेलवे स्टेशन के आउटर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वह यूपी पुलिस की हिरासत में था. आरोपी कुरैशी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर खंडवा स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया.

jaunpur journalist murder accused
जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपी जम्मीरुद्दीन फरार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 3:51 PM IST

खंडवा। जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपी जम्मीरुद्दीन कुरैशी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी मुंबई के भिवंडी इलाके से हुई. उसे यूपी की जौनपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने मुंबई गई. पुलिस मुंबई से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जौनपुर जा रही थी. मुंबई से यूपी पुलिस टीम उसे ट्रेन नंबर 11081 मुंबई-गोरखपुर से लेकर जा रही थी. इस बीच खंडवा रेलवे स्टेशन पर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच दोनों पुलिसकर्मी स्टेशन पर उतरे.

खंडवा रेलवे स्टेशन के आउटर की घटना

पुलिस वालों ने यहां खाने के लिए चिप्स और पानी की बोतल खरीदी. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी वापस ट्रेन पर चढ़ गए. स्टेशन से ट्रेन ही चली ही थी कि जमीरुद्दीन ने पुलिसकर्मी से कहा कि उसे लघुशंका आई है. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे लघुशंका के लिए लेकर जा रहे थे. आउटर पर धीमी गति से चल रही ट्रेन में गेट पर जमीरुद्दीन पुलिसकर्मी को धक्का देकर कूद गया. यह देखकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए. .

पुलिसवालों ने चेन पुलिंग की, नहीं रुकी ट्रेन

पुलिस वालों ने ट्रेन पुलिंग करने का प्रयास किया लेकिन नहीं कर सके. इटारसी में ट्रेन के रुकने पर पुलिसकर्मी उतरे और दूसरी ट्रेन पकड़कर वापस खंडवा स्टेशन पर आए. खंडवा जीआरपी थाने के एएसआई अन्नी लाल ने बताया " यूपी के जौनपुर जनपद सहागंज थाने के अंतर्गत पत्रकार की हत्या हुई थी. इसमें 05 आरोपी हैं. जम्मीरुद्दीन कुरैशी भी शामिल है. जो मुंबई भाग गया था. ठाणे क्राइम ब्रांच ने जम्मीरुद्दीन को पकड़ा था. इसकी सूचना सहागंज थाने को दी थी. थाने से एसआई मंशाराम और आरक्षक ब्रजेंद्र उसे लेने मुंबई गए थे. उसे गोरखपुर ट्रेन से जौनपुर लेकर जा रहे थे.ठ

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में चंद रुपयों के लिए पति ने ली पत्नी की जान, ईंट से कुचला सिर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर से फरार आरोपी प्रेमी प्रेमिका देश में कई जगह सीसीटीवी में कैद, पुलिस की टीम को लगा अहम सुराग

चलती ट्रेन में पुलिस वालों को धक्का देकर फरार

खंडवा स्टेशन के आउटर से चलती ट्रेन से कूदकर जम्मीरुद्दीन फरार हो गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 13 मई 2024 को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या हुई थी. इमरानगंज बाजार में बाइकसवार अज्ञात हमलावरों ने सुबह 9:30 बजे उन पर गोलियां बरसाईं थीं. मृतक के भाई ने नासिर जमाल सहित 4 को नामजद व 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

खंडवा। जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपी जम्मीरुद्दीन कुरैशी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी मुंबई के भिवंडी इलाके से हुई. उसे यूपी की जौनपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने मुंबई गई. पुलिस मुंबई से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जौनपुर जा रही थी. मुंबई से यूपी पुलिस टीम उसे ट्रेन नंबर 11081 मुंबई-गोरखपुर से लेकर जा रही थी. इस बीच खंडवा रेलवे स्टेशन पर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच दोनों पुलिसकर्मी स्टेशन पर उतरे.

खंडवा रेलवे स्टेशन के आउटर की घटना

पुलिस वालों ने यहां खाने के लिए चिप्स और पानी की बोतल खरीदी. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी वापस ट्रेन पर चढ़ गए. स्टेशन से ट्रेन ही चली ही थी कि जमीरुद्दीन ने पुलिसकर्मी से कहा कि उसे लघुशंका आई है. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे लघुशंका के लिए लेकर जा रहे थे. आउटर पर धीमी गति से चल रही ट्रेन में गेट पर जमीरुद्दीन पुलिसकर्मी को धक्का देकर कूद गया. यह देखकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए. .

पुलिसवालों ने चेन पुलिंग की, नहीं रुकी ट्रेन

पुलिस वालों ने ट्रेन पुलिंग करने का प्रयास किया लेकिन नहीं कर सके. इटारसी में ट्रेन के रुकने पर पुलिसकर्मी उतरे और दूसरी ट्रेन पकड़कर वापस खंडवा स्टेशन पर आए. खंडवा जीआरपी थाने के एएसआई अन्नी लाल ने बताया " यूपी के जौनपुर जनपद सहागंज थाने के अंतर्गत पत्रकार की हत्या हुई थी. इसमें 05 आरोपी हैं. जम्मीरुद्दीन कुरैशी भी शामिल है. जो मुंबई भाग गया था. ठाणे क्राइम ब्रांच ने जम्मीरुद्दीन को पकड़ा था. इसकी सूचना सहागंज थाने को दी थी. थाने से एसआई मंशाराम और आरक्षक ब्रजेंद्र उसे लेने मुंबई गए थे. उसे गोरखपुर ट्रेन से जौनपुर लेकर जा रहे थे.ठ

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में चंद रुपयों के लिए पति ने ली पत्नी की जान, ईंट से कुचला सिर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर से फरार आरोपी प्रेमी प्रेमिका देश में कई जगह सीसीटीवी में कैद, पुलिस की टीम को लगा अहम सुराग

चलती ट्रेन में पुलिस वालों को धक्का देकर फरार

खंडवा स्टेशन के आउटर से चलती ट्रेन से कूदकर जम्मीरुद्दीन फरार हो गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 13 मई 2024 को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या हुई थी. इमरानगंज बाजार में बाइकसवार अज्ञात हमलावरों ने सुबह 9:30 बजे उन पर गोलियां बरसाईं थीं. मृतक के भाई ने नासिर जमाल सहित 4 को नामजद व 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.