ETV Bharat / state

हार्डवेयर दुकान संचालक को गोली मारने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जौनपुर में हार्डवेयर दुकान संचालक को गोली मारने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter in Jaunpur) के दौरान गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एक बदमाश फरार बताया जा रहा है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 9:51 PM IST

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी देते सीओ अजीत सिंह चौहान.

जौनपुर : जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में बीती एक फरवरी की शाम को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दबिश दे रही थी. पुलिस के अनुसार, शनिवार को सरपतहा थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश अंकित सोनकर और शाहील तिवारी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो तमंचे, कारतूस भी हुए हैं.

बता दें कि सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर गांव के पास एक फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक लाल बहादुर सोनी को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी. यह घटना सीसीटीवी कैद हो गई थी. इसके बाद हार्डवेयर दुकान संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते देते हुए उन्हें जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था. पुलिस ने तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बीते एक फरवरी को हार्डवेयर संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे. पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने लगे. इसके बाद अचानक लड़खड़ाकर गाड़ी से गिर पड़े और गिरने के बाद पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. जिसमें दो बदमाश अंकित सोनकर और शाहिल तिवारी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार, दो फरार
यह भी पढ़ें : सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी देते सीओ अजीत सिंह चौहान.

जौनपुर : जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में बीती एक फरवरी की शाम को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दबिश दे रही थी. पुलिस के अनुसार, शनिवार को सरपतहा थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश अंकित सोनकर और शाहील तिवारी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो तमंचे, कारतूस भी हुए हैं.

बता दें कि सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर गांव के पास एक फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक लाल बहादुर सोनी को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी. यह घटना सीसीटीवी कैद हो गई थी. इसके बाद हार्डवेयर दुकान संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते देते हुए उन्हें जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था. पुलिस ने तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बीते एक फरवरी को हार्डवेयर संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे. पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने लगे. इसके बाद अचानक लड़खड़ाकर गाड़ी से गिर पड़े और गिरने के बाद पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. जिसमें दो बदमाश अंकित सोनकर और शाहिल तिवारी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार, दो फरार
यह भी पढ़ें : सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.